ऑफिस में बस 5 मिनट निकाल कर करें ये 5 योगाभ्यास, शरीर के साथ-साथ दिमाग भी होगा फिट, तनाव की होगी परमानेंट छुट्टी

ऑफिस जाने वाले लोगों को लगातार काम करने और एक ही पोजीशन में बैठे रहने से तनाव, सिर दर्द और बॉडी पेन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। यदि आप भी इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आपको कुछ योगाभ्यास आज ही शुरु कर देने चाहिए। आइए जानते हैं इसे विस्तार से..

yoga for office employee

आज बदलते लाइफस्टाइल जहां ऑफिस में लोगों को 9-10 घंटे तक काम करना पड़ता है। वहीं ऐसे में उनकी बैठने की पोजीशन भी बिल्कुल अच्छी नहीं रहती है। क्या आप जानते हैं कि काम के इस दबाव का असर न केवल उनके मन बल्कि शरीर पर भी भरपूर पड़ता है। ऑफिस का माहौल चाहे जितना आरामदायक बनाने की कोशिश की जाए लेकिन वर्क प्रेशर आज तेजी से बढ़ रहा है, इस बात से कोई मना नहीं कर सकता है। योग न सिर्फ आपके शरीर को फिट रखने बल्कि यह आपके मन को भी हेल्दी रखने में काफी मदद करता है। इससे आपको शारीरिक के साथ-साथ मानसिक शांति भी मिलती है। आज हम आपको कुछ ऐसे योगाभ्यास बताने जा रहे है, जिन्हें करने के लिए आपको अलग से टाइम निकालने की जरूरत नहीं है बल्कि इन्हें आप ऑफिस में बैठे-बैठे आसानी से भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 योगाभ्यास जिन्हें आप आसानी से ऑफिस में कर सकते हैं।

1. स्ट्रेचिंगऑफिस में बैठे हुए आप शरीर को रिलैक्स करने और दिमाग को ब्रेक देने के लिए स्ट्रेचिंग का अभ्यास कर सकते हैं। यह आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को दुरुस्त करके मसल्स को रिलैक्स करने में आपकी मदद करता है। इससे आपको शरीर की जकड़न से भी छुटकारा मिलता है।

2. चेयर पोज

ऑफिस के तनाव और शरीर की जकड़न से छुटकारा पाने के लिए आप चेयर से 1 मिनट के लिए उठकर चेयर पोज का अभ्यास कर सकते हैं। इससे आपके पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती है। इससे आपको काफी रिलेक्स फील होता है। चेयर पोज को उत्कटासन नाम से भी जाना जाता है।

3. गरुड़ासन

ऑफिस में काम करने वाले लोगों के लिए गरुड़ासन एक शानदार योगाभ्यास है। जिसके आप अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना सकते हैं। गरुड़ासन आपके हाथों और कंधों की मांसपेशियों में हो रहा दर्द को भी खत्म कर देता है। शारीरिक और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए यह शानदार अभ्यास है।

End Of Feed