खाने के तुरंत बाद फूल जाता है आपका भी पेट? तो करें ये 5 योगासन, ब्लोटिंग से मिलेगा छुटकारा
Yoga Poses To Prevent Bloating In Hindi: अगर खाना के खाने के बाद आप भी पेट फूलने की समस्या से परेशान रहते हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप इन योगासनों का अभ्यास कर सकते हैं। ये सभी योगासन पाचन क्रिया को दुरुस्त करते हैं और ब्लोटिंग दूर करने में बहुत प्रभावी हैं।

Yoga Poses To Prevent Bloating
Yoga Poses To Prevent Bloating In Hindi: खाना खाने के बाद ज्यादातर लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है, कि वे जैसे ही खाना खाते हैं, उसके तुरंत बाद उनका पेट काफी फूल जाता है। इसके कारण उन्हें काफी असहजता महसूस होती है। इसकी वजह से उन्हें बहुत भारी महसूस होता है और सांस लेने में भी तकलीफ होती है। खाने के बाद पेट फूलने की समस्या को ब्लोटिंग कहते हैं। यह बहुत आम समस्या है और ज्यादातर लोगों के साथ देखने को मिलती है। इसका एक बड़ा कारण खराब पाचन है। इसकी वजह से जब भी आप कुछ भारी खाते हैं, तो आपका पेट फूल जाता है। अच्छी बात यह है कि कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ योगासनों का नियमित अभ्यास करने से भी आपको ब्लोटिंग की समस्या दूर करने में बहुत मदद मिल सकती है। ब्लोटिंग से राहत के लिए आप कौन-कौन से योगासनों का अभ्यास कर सकते हैं। इस लेख में विस्तार से जानें..
ब्लोटिंग से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन- Yoga Poses To Prevent Bloating In Hindi
संबंधित खबरें
धनुरासन
इस आसन का अभ्यास करने से अधिवृक्क ग्रंथि एक्टिव होती है। यह पाचन तंत्र में ब्लड फ्लो बढ़ाने में मदद करता है। पाचन क्रिया को बेहतर बनाने और ब्लोटिंग से राहत प्रदान करने में यह बहुत प्रभावी है।
अर्ध मत्स्येन्द्रासन
इस आसन का अभ्यास करने से ऊपरी शरीर को ऊर्जा मिलती है और पाचन स्वास्थ्य बेहतर होता है। यह अपच, पेट की गैस और कब्ज आदि जैसी समस्याओं को रोकने में प्रभावी है।
उष्ट्रासन
ऊपरी शरीर को फैलाने और ब्लोटिंग से राहत के लिए इस आसन का अभ्यास किया जा सकता है। यह पेट और छाती को स्ट्रेच करता है, जिससे पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
मरीच्यासन
इस आसन का अभ्यास करने से कोर की मांसपेशियां टोन होती हैं और पीठ की मांसपेशियां स्ट्रेच होती हैं। यह पाचन तंत्र को भोजन को धीरे-धीरे पचाने की अनुमति देता है। यह पेट फूलने से रोकने में प्रभावी है।
विपरीत करणी
इसे करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। यह पाचन तंत्र में भोजन के पाचन के लिए ब्लड फ्लो बढ़ाता है। इससे अन्य पाचन संबंधी समस्याएं दूर करने में भी मदद मिलती है।
भारद्वाजासन
जब आप इस आसन का अभ्यास करते हैं, तो इससे पेट के अंगों की मालिश होती है। यह ब्लोटिंग से बचाव में मदद करता है। डाइजेशन मजबूत बनाने के लिए यह एक रामबाण मुद्रा है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

तनाव की वजह से हर दम रहते हैं चिड़चिड़े, होते हैं मूड स्विंग तो रोज करें ये ब्रीथिंद एक्सरसाइज, नींद भी आएगी अच्छी

किडनी के लिए धीमा जहर हैं आपकी रोज की ये आदतें, अंदर से कर देती हैं खोखली, आज ही लें बदल

गर्मी में शुगर के मरीज खाना शुरू कर दें ये खास साग, डायबिटीज हमेशा रहेगी कंट्रोल, दिनभर रहेंगे एनर्जी से भरपूर

चाय के साथ कहीं आप भी तो नहीं खाते ये चीज? अनजाने में खा रहे हैं जहर, बना सकते हैं गंभीर बीमारियों का मरीज

क्या है मेनोपॉज की सही उम्र? किस आयु में बंद होने चाहिए पीरिएड्स, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited