पीरियड्स में होने वाले कमर दर्द से हैं परेशान? ये 2 योगासन आएंगे काम
Yoga For Period Pain: पीरियड्स के समय महिलाओं को कई तरह के दर्द और क्रैम्प्स झेलने पड़ते हैं। दर्द में रोजाना ऐसे में कोई पेनकिलर खाने की बजाय आप कुछ आसान से योगासन ट्राई कर सकती हैं।
Yoga For
बालासन
बालासन करने से रीढ़ की हड्डी में खिंचाव होता है जिससे आपको आराम महसूस होता है। इस आसन को करने से मासिक धर्म में पीठ दर्द से आराम मिलता है। इसे चाइल्ड पोज भी कहते हैं।
बालासन कैसे करें? सीखें स्टेप्स
1. सबसे पहले शांत वातावरण में मैट बिछाकर वज्रासन मुद्रा में बैठ जाएं।
2. अब सांस लेते हुए अपने दोनों हाथों को ऊपर की तरफ उठाएं।
3. सांस छोड़ते हुए अपनी बॉडी को आगे की ओर झुकाएं।
4. ऐसा तब तक करें जब तक आपकी हथेलियां जमीन न छू ले।
5. अब सिर को जमीन पर टिका लें।
6. इसी मुद्रा में सांस लें और छोड़ें।
7. इसी मुद्रा में कम से कम 3 से 4 मिनट रहें।
8. ऐसा कम से कम 5-10 टाइम्स दोहराएं।
मार्जरी आसन
पीरियड्स के दौरान होने वाले पीठ दर्द को दूर करने में मार्जरी आसन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे शरीर स्ट्रेच होता है। पीठ और रीढ़ की हड्डीको मजबूती मिलती है।
मार्जरी आसन कैसे करें? सीखें स्टेप्स
1. सबसे पहले शांत वातावरण में मैट बिछाकर बैठ जाएं।
2. अब दोनों घुटनों को टेक कर अपने दोनों हाथों को फर्श पर आगे की ओर रखें।
3. अपने दोनों हाथों पर भार डालते हुए अपने कूल्हों को ऊपर उठाएं।
4. जांघों को ऊपर की ओर सीधा करके पैर के घुटनों पर 90 डिग्री का कोण बनाए।
5. इस स्थिति में आप बिल्ली के समान नजर आएंगे।
6. अब सिर को पीछे की तरफ झुकाएं ।
7. अब टेलबोन को ऊपर उठाएं और सांस छोड़ते हुए सिर को नीचे की ओर झुकाएं
8. अब सिर को फिर से पीछे की तरफ झुकाएं और नीचे की तरफ वापस करें।
9. ऐसा कम से कम 10-20 टाइम्स दोहराएं।
10. ध्यान रहे इस पूरे प्रक्रिया के दौरान आपके हाथ बिल्कुल सीधे रहने चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited