आपका मोबाइल तो नहीं है बार-बार होने वाली एलर्जी का कारण, रिसर्च में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Mobile is the reason of Allergy : देर रात तक मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं और फिर उसे अपने सिर के बराबर में रख कर ही सो जाते हैं तो ये ना सिर्फ आपकी स्किन में एलर्जी का कारण बन सकता है।

अगर आपको चेहरे या शरीर के किसी भी भाग में बार-बार स्किन एलर्जी हो रही है तो आपकी इस समस्या का कारण आपका अपने मोबाइल फ़ोन का ज्यादा प्रयोग या गलत तरीके से प्रयोग करना हो सकता है। चेहरे की स्किन पर बार-बार रेशेज पड़ना, कानों के आस-पास लाल चकते जैसे होना, गालों पर या आस-पास जलन हो तो ये मोबाइल फोन के कारण हो सकता है।

हम देर रात तक मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं और फिर उसे अपने सिर के बराबर में रख कर ही सो जाते हैं तो ये ना सिर्फ आपकी स्किन में एलर्जी का कारण बन सकता है बल्कि इससे आपको अनिद्रा जैसे रोग भी हो सकते हैं।

क्या कहती है रिसर्च

एक 18 वर्षीय हाईस्कूल के छात्र ‘हाना रूरान’ द्वारा किए गए अध्ययन में पता चला है कि हमारे मोबाइल फोन कुत्ते और बिल्ली जैसे जानवरों के बैक्टीरिया से भरे रहते हैं जो हमारे होने वाली स्किन एलर्जी का एक बड़ा कारण है। हाना रुरान बताते हैं कि मेरा फोन हमेशा मेरा हमेशा ही मेरे हाथ में रहता है मैं अपने फोन को बहुत ही कम नीचे रखता हूं मैं कोई काम भी कर रहा होता हूं तब भी मेरा फोन मेरे हाथ में होता है और मुझे स्किन एलर्जी की गंभीर समस्या है और मेरी तरह ऐसा करने वाले बहुत से लोग इस दुनिया में हैं जो कि एलर्जी की एक गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं।

End Of Feed