फेफड़ों से जुड़ी इस खतरनाक बीमारी से हुआ जाकिर हुसैन का निधन, US में भी नहीं मिला इलाज, जानें क्या हैं इसके लक्षण

Zakir Hussain Death Reason In Hindi: देश के महान तबला वादक जाकिर हुसैन का फेफड़ों से जुड़ी एक खतरनाक बीमारी की वजह से निधन हो गया। महज 73 वर्ष की उम्र में ही इस बीमारी की वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। यहां जानें क्या है ये खतरनाक बीमारी...

Zakir Hussain Death Reason In Hindi

Zakir Hussain Death Reason In Hindi: देश के महान तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार को यूएस के अस्पताल में निधन हो गया है। वह 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी मौत की फेफड़ों से जुड़ी एक खतरनाक बीमारी को बताया जा रहा है, जिसका इलाज वह कुछ समय से यूएस के अस्पताल में ले रहे थे। लेकिन अमेरिका के अस्पताल में भी इस गंभीर बीमारी का इलाज नहीं हो सका। यहां जानें आखिर फेफड़ों की किस बीमारी ने ली जाकिर हुसैन की जान।

फेफड़ों की इस बीमारी की वजह से गई जाकिर हुसैन की जान

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट की मानें तो जाकिर हुसैन लंबे समय से इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (आईपीएफ) नामक फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे। यह एक गंभीर क्रॉनिक बीमारी है। आईपीएफ से पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है। आईपीएफ फेफड़ों में वायु कोषों या एल्वियोली के आस-पास के ऊतकों को प्रभावित करती है। फेफड़ों के ऊतक मोटे और कठोर हो जाते हैं और समय के साथ ये समस्याएं बढ़ती जाती हैं। एक समय ऐसा आता है, जब फेफड़ों में स्थायी निशान बन जाता है, जिसे फाइब्रोसिस कहा जाता है, जिससे व्यक्ति का सांस लेना धीरे-धीरे मुश्किल हो जाता है।

किन लोगों को होता है अधिक खतरा

आईपीएफ होने का अधिक खतरनाक आमतौर पर उन लोगों में ज्यादा होता है, जो स्मोकिंग करते हैं। इसके अलावा, अगर किसी व्यक्ति के परिवार के किसी सदस्य को पहले यह बीमारी रही है या परिवार में इस बीमारी का इतिहास रहा है, तो इस बीमारी की चपेट में आने का खतरा काफी बढ़ जाता है। यह बीमारी कम उम्र की तुलना में बढ़ापे या बढ़ती उम्र के दौरान लोगों को ज्यादा प्रभावित करती है।

End Of Feed