महाराष्ट्र में Zika Virus ने दी दस्तक, तेजी से फैल रहा ये खतरनाक वायरस, सरकार ने दिए निर्देश - सभी राज्य रहें अलर्ट
Zika Virus in Maharashtra: महाराष्ट्र में जीका वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसकी चपेट में गर्भवती महिलाएं भी आ चुकी हैं। वायरस की गंभीरता को देखते हुए केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यहां जानें एडवाइजरी में क्या कुछ कहा गया है।
Zika Virus in Maharashtra
Zika Virus in Maharashtra: जीका वायरस ने महाराष्ट्र में आतंक मचाया हुआ है। पुणे में लगातार इसके मामले सामने आने के बाद अब यह महाराष्ट्र के अन्य शहरों में भी इस वायरस के फैलने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि वायरस के प्रसार की रफ्तार को देखने को बाद अब केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है। वायरस की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नई एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें सभी राज्यों को यह निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें वायरस को लेकर सतर्क हो जाना चाहिए, जिससे की इसकी रोकथाम की जा सके। आपको बता दें कि देश में जीका वायरस का पहला मामला साल 2016 में आया था, तब से इस वायरस के मामले विभिन्न राज्यों में देखने को मिले हैं। लेकिन यह एक घातक वायरस है, जो संक्रमित व्यक्ति को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।
फ्रोजन शोल्डर से तुरंत राहत के लिए घरेलू नुस्खे
जीका वायरस क्या है - What Is Zika Virus In Hindi
आपको बता दें कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की तरह जीका वायरस भी मच्छरों के काटने से होने वाली एक गंभीर बीमारी है। डेंगू की तरह यह भी एडीज मच्छर के काटने से फैलती है। आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ जाता है, तो इससे बुखार से लेकर बदनदर्द और शारीरिक कमजोरी आदि तक कई गंभीर स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। गंभीर मामलों में यह व्यक्ति की मृत्यु का कारण भी बन सकता है। वहीं, गर्भवती महिलाओं के लिए यह और भी खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि यह न सिर्फ मां के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि गर्भ में पल रहे बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास को भी प्रभावित कर सकता है।
केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी
महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अन्य राज्यों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सभी राज्यों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। साथ ही, यह भी राज्यों से यह भी आग्रह किया है कि गर्भवती महिलाओं में वायरस की जांच करें और उनकी स्थिति को लगातार मॉनिटर करते रहें। साथ ही, राज्यों को यह भी कहा गया है कि जिन महिलाओं में जीका वायरस का सकारात्मक परीक्षण किया गया है, उनके बच्चे की खास निगरानी करें। इसके अलावा, सोशल मीडिया के माध्यम से वायरस को लेकर जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited