भारत में एक बार फिर सामने आया जीका वायरस का खौफ, जानें कहां मिला इस जानलेवा बीमारी का नया मामला

Zika Virus Case in India: जीका वायरस कई बार देश में अपने पैर पसार चुका है, लेकिन सरकार और स्थानीय प्रशासन की सतर्कता के चलते इसके खतरे को काफी हद तक टाल दिया जाता है। लेकिन हाल ही में इस वायरस का नया मामला सामने आया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Zika virus in india

Zika virus in india

Zika Virus In India In Hindi: भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में हाल ही में जीका वायरस का एक नया मामला सामने आया है। अचानक सामने आए इस संदिग्ध मामले की खबर से हड़कंप मचा दिया है। इस जानलेवा वायरस के मामले ने सरकार और आम लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। आंध्र प्रदेश के मर्रिपाडु मंडल के वेंकटपुरम गांव में एक 6 साल के बच्चे को हेल्थ प्रॉब्लम के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उस बच्चे की जांच के लिए सैंपल में जीका वायरस के संक्रमण के शक में जांच के लिए दिया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

कैसे हुई जांच?

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान जब बच्चे को कई दिन तक आराम नहीं हुआ तो डॉक्टर्स ने उसके लक्षणों के आधार पर सैंपल जांच के लिए दिए। क्योंकि लक्षणों में डॉक्टर को जीका का संक्रमण होने का शक हुआ था। जिसके बाद उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। पुणे की लेबोरेटरी में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया गया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बढ़े हुए वजन से हैं परेशान तो नाश्ते में खाना शुरू करें ये 4 चीजें, 1 महीने में अंदर होगा बाहर निकला हुआ पेट

बच्चे को किया गया रेफर

एहतियात के तौर पर उपाय करते हुए और बच्चे की हालत को देखते हुए चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज सीनियर डॉक्टर्स की निगरानी में किया जा रहा है। बच्चे के घर के आसपास जीका वायरस फैलने की अफवाह के बाद जिला प्रशासन ने गांव में एक मेडिकल चेकअप कैंप लगाया है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited