PM Modi Speech Big Quotes: पीएम मोदी के भाषण की वो 10 बड़ी बातें, जिसने विपक्ष का सीना कर दिया होगा छलनी

PM Modi Speech Big Quotes: पीएम मोदी ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी के बयानों को याद दिलाते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को लपेट लिया।

लोकसभा में पीएम मोदी

PM Modi Speech Big Quotes: पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर वार किया। कांग्रेस से लेकर टीएमसी तक पीएम मोदी के निशाने पर रही। पीएम मोदी ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी के बयानों को याद दिलाते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को भी लपेट लिया।

पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

  • कब तक टुकड़ों में सोचते रहोगे, कब तक समाज को बांटते रहोगे, बहुत तोड़ा देश को... अच्छा होता कि जाते-जाते तो कम से कम इस चर्चा के दरम्यान कुछ सकारात्मक बातें होती, कुछ सकारात्मक सुझाव आते। लेकिन हर बार की तरह आपने देश को काफी निराश किया।
  • आज विपक्ष की जो हालत है, इसकी सबसे बड़ी दोषी कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला था, लेकिन 10 वर्षों में ये उस दायित्व को निभाने में भी विफल हो गए।
  • जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है और आपलोग (विपक्ष) जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं कि ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन आपको पक्का आशीर्वाद देगी और आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे।
  • नौ दिन चले, ढाई कोस...ये कहावत पूरी तरह कांग्रेस को परिभाषित करती है। कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं है।
  • नेहरू जी ने लाल किले से कहा था- हिंदुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर से नहीं है। हम इतना काम नहीं करते हैं... जितना यूरोप, जापान, चीन, रुस और अमेरिका वाले करते हैं। नेहरू जी की भारतीयों के प्रति सोच थी कि भारतीय आलसी हैं।
  • इंदिरा जी की सोच भी नेहरू जी से ज्यादा अलग नहीं थी। उन्होंने लाल किले से कहा था- दुर्भाग्यवश हमारी आदत ये है कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है तो हम आत्मसंतुष्टि की भावना से ग्रस्त हो जाते हैं और जब कोई कठिनाई आ जाती है तो हम नाउम्मीद हो जाते हैं।
  • कुछ दिन पहले भानुमति का कुनबा जोड़ा और फिर ‘एकला चलो रे’ करने लगे, ‘अलायंस एलाइनमेंट’ बिगड़ गया।
  • मल्लिकार्जुन खरगे जी एक सदन से दूसरे सदन में चले गए, गुलाम नबी आजाद पार्टी से ही शिफ्ट कर गए...एक ही प्रोडक्ट लॉन्च करने के प्रयास में ‘कांग्रेस की दुकान’ को ताला लगने की नौबत आ गई है।
  • अब हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है। ज्यादा से ज्यादा 100-125 दिन बाकी हैं और पूरा देश कह रहा है... अबकी बार 400 पार। 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA को तो 400 पार सीटें मिलेंगी ही... लेकिन देश, भाजपा को 370 सीटें अवश्य देगा।
  • देश को, सदन के इस पवित्र जगह से वादा करता हूं। जिसको जो आरोप लगाना है, लगा ले। देश को लूटने नहीं दिया जाएगा...और जो लूटा है, लौटाना पड़ेगा।
End Of Feed