Navratri 2023: गुजरात में नवरात्रि के दौरान गरबा खेलते हुए हार्ट अटैक से 24 घंटे में 10 की मौत

Gujarat Heart Attack During Garba: पिछले 24 घंटों में पूरे गुजरात में गरबा आयोजनों में दिल का दौरा पड़ने से कम से कम 10 मौतें हुई हैं और सबसे कम की उम्र महज 17 साल थी।

प्रतीकात्मक फोटो

गुजरात में नवरात्रि के दौरान हार्ट अटैक (Heart Attack in Garba) का कहर दिखाई दिया बताते हैं कि इस दौरान गरबा खेलते हुए 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से सबसे छोटा 17 साल का एक लड़का था। हार्ट अटैक से जान गंवाने वालों में किशोरों से लेकर अधेड़ उम्र के लोग शामिल थे।

अहमदाबाद, नवसारी और राजकोट में भी 20 साल से अधिक उम्र के लोगों की मौत सहित इसी तरह के मामले सामने आए हैं ऐसी ही घटना खेड़ा जिले के कपडवंज कस्बे में घटी, जहां एक कार्यक्रम में गरबा खेलते समय 17 वर्षीय लड़के की अचानक तबीयत खराब हो गई और उनकी नाक से खून बहने लगा, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

जब उनके माता-पिता, जो एक अन्य कार्यक्रम में जश्न मना रहे थे, अस्पताल पहुंचे, तब तक उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था और मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया पीड़ित की पहचान वीर शाह के रूप में हुई।

End Of Feed