10 किलो वजन घट गया है, तत्काल चिकित्सा चाहिए- सुपरटेक के चेयरमैन आर. के. अरोड़ा की कोर्ट से गुहार, जमानत की मांग

आरके अरोड़ा की ओर से पेश वकील तनवीर अहमद मीर ने आवेदक को चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत पर रिहा करने का निर्देश देने की मांग करते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से पीड़ित है जिसके लिए अंतरिम जमानत की आवश्यकता है।

सुपरटेक समूह के अध्यक्ष और प्रवर्तक आर. के. अरोड़ा

सुपरटेक के चेयरमैन आर.के.अरोड़ा ने जमानत के लिए कोर्ट में मेडिकल के आधार पर गुहार लगाई है। सुपरटेक के चेयरमैन और प्रमोटर आरके अरोड़ा ने बुधवार को स्वास्थ्य आधार पर अंतरिम जमानत की मांग करते हुए कहा कि हिरासत में उनका वजन 10 किलो कम हो गया है। उन्होंने हाल ही में स्वास्थ्य आधार पर 90 दिनों की अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली की अदालत का रुख किया है।

'हो गई है शारीरिक कमजोरी'

आरके अरोड़ा की ओर से पेश वकील तनवीर अहमद मीर ने आवेदक को चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत पर रिहा करने का निर्देश देने की मांग करते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से पीड़ित है जिसके लिए अंतरिम जमानत की आवश्यकता है। मीर ने कहा- "मेडिकल रिपोर्ट से पता चलता है कि आज की तारीख में आवेदक न केवल बीमार है बल्कि बीमारी के कारण शारीरिक कमजोरी भी हो गई है।"

End Of Feed