Road Accident: कर्नाटक में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Mysuru Karnataka Road Accident: कर्नाटक के मैसूरु जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक फोटो

Karnataka Road Accident: दुर्घटना टी. नरसीपुरा शहर के पास कोल्लेगल मेन रोड पर कुरुबुर के पास हुई जब एक इनोवा, जिसमें परिवार यात्रा कर रहा था, एक निजी बस से टकरा गई, पुलिस के मुताबिक, मृतक माले महादेश्वरा हिल से दर्शन कर मैसूरु लौट रहे थे, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कार और निजी बस चालक दोनों तेज गति से गाड़ी चला रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान 40 साल की सुजाता, 23 साल के संदीप, 35 साल के मंजूनाथ, 30 साल की पूर्णिमा, 28 साल की गायत्री , 45 साल के आदित्य, 45 साल के बसवा, कोटरेश, 10 साल का पवन और 8 साल के कार्तिक के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने घटना पर दुख जताया है

मृतक एक ही परिवार के थे और बल्लारी जिले के संगनाकल्लू गांव के रहने वाले थे। पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर ने बताया कि इनोवा के चालक ने संतुलन खो दिया और कार बस से टकरा गयी। दो अन्य घायल हैं जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की। घायलों को इलाज मुहैया कराया जाएगा।

'एनएचएआई को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए'

राज्य गन्ना उत्पादक संघ के अध्यक्ष कुरुबुरु शांताकुमार ने कहा कि यह दुर्घटना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही के कारण हुई है। अधिकारियों ने सड़क के किनारे जंगल काटने का काम नहीं किया है। नतीजा यह हुआ कि चालकों को सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया, उन्होंने आरोप लगाया कि एनएचएआई को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

End Of Feed