दूरसंचार विभाग के 10 अधिकारी जबरन किए गए रिटायर, अश्विनी वैष्णव ने की बड़ी कार्रवाई

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूरसंचार विभाग के 10 अधिकारियों को काम में शिथिलता बरतने के मामले में जबरन रिटायर करने के आदेश दिए हैं। इस विभाग में यह पहली बड़ी कार्रवाई है।

अश्विनी वैष्णव, दूर संचार मंत्री

एक आधिकारिक सूत्र ने शनिवार को कहा कि दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक संयुक्त सचिव सहित दूरसंचार विभाग के 10 वरिष्ठ अधिकारियों के लिए जबरन सेवानिवृत्ति को मंजूरी दे दी है, क्योंकि वह अपना प्रदर्शन जारी रखते हैं या नष्ट हो जाते हैं और भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस रखते हैं। यह पहली बार विभाग में कर्मचारी हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सीसीएस (पेंशन) नियम, 1972 के पेंशन नियम 48 के तहत धारा 56 (जे) के तहत टेलीकॉम को जबरन सेवानिवृत्ति दी गई है।

दूरसंचार मंत्री ने संदिग्ध ईमानदारी और भ्रष्टाचार के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस के लिए दूरसंचार विभाग के 10 वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन सेवानिवृत्ति देने की मंजूरी दे दी है। 10 में से नौ अधिकारी निदेशक स्तर पर काम कर रहे थे और एक अधिकारी संयुक्त सचिव स्तर का है। दूरसंचार मंत्री का यह कदम हर साल सरकार द्वारा मनाए जाने वाले सुशासन दिवस की पूर्व संध्या से एक दिन पहले आया है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed