Republic Day Parade 2024: अगर जा रहे हैं रिपब्लिक डे परेड, तो ये 10 चीजें भूल से भी लेकर न जाएं

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 26 को गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा तैयारी में दिल्ली पुलिस समेत सभी केंद्रीय एजेंसियां जुट गई हैं।

गणतंत्र दिवस परेड 2024

Republic Day Parade 2024: देश इस साल 75वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं और रिहर्सल का दौर जारी है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी को बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में लाया गया है और हजारों सशस्त्र जवान कड़ी निगरानी रख रहे हैं। इस गणतंत्र दिवस पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। आइए आपको बताते हैं कि आपको गणतंत्र दिवस समारोह में क्या-क्या लेकर नहीं जाना चाहिए।

समारोह स्थल पर ये सामान न लेकर जाएं

  1. कार्यक्रम स्थल पर खाने-पीने का सामान न ले जाएं।
  2. समारोह में सिगरेट, बीड़ी और लाइटर लाना प्रतिबंधित है।
  3. परेड स्थल पर बैग या ब्रीफकेस न लाएं।
  4. रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर, सीडी, डीवीडी और एमपी3 प्लेयर जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं सख्त वर्जित हैं।
  5. कैमरा, दूरबीन और हैंडीकैम जैसी चीजें भी प्रतिबंधित हैं।
  6. समारोह में आने वाले लोगों को आई पैड, आई पॉड, पामटॉप या लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट, पावर बैंक आदि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं लाने चाहिए।
  7. खंजर, तलवार, काटने की सामग्री या पेचकस जैसी वस्तुएं सख्त वर्जित हैं।
  8. मोबाइल फोन और रिमोट-नियंत्रित कार की चाबियां न लाएँ क्योंकि इससे कार्यक्रम स्थल पर आपके प्रवेश में देरी हो सकती है।
  9. हथियार और गोला-बारूद आतिशबाजी, पटाखे आदि भी प्रतिबंधित हैं।
  10. आयोजन स्थल पर शराब, परफ्यूम, स्प्रे, छाता, खिलौना बंदूक आदि चीजें न लाएं।

सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 26 को गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा तैयारी में दिल्ली पुलिस समेत सभी केंद्रीय एजेंसियां जुट गई हैं। किसी भी तरह के आतंकी खतरे की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा के बेहद खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं। राजधानी के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। मंगलवार को सुरक्षा कर्मियों ने लालकिला में सुरक्षा-व्यवस्था का रिहर्सल भी किया था। दिल्ली में 26 जनवरी का सबसे बड़ा आकर्षण गणतंत्र दिवस परेड है जिसके लिए हजारों लोग यहां पहुंचते हैं।

End Of Feed