प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा- भारतीय रेल रहा राजनीतिक स्वार्थ का शिकार
Vande Bharat Train Launch Updates, Vande Bharat Express Train Timetable, Route, Ticket Price, Stoppage Speed Limit News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के दौरान 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें हैं: मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, लखनऊ-देहरादून, पुरी-विशाखापत्तनम, रांची-वाराणसी, खजुराहो- दिल्ली (निजामुद्दीन), कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु के बीच चलेगी। पीएम इन 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाने के साथ ही 85 हजार करोड़ हजारों करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट की भी शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा- भारतीय रेल रहा राजनीतिक स्वार्थ का शिकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई ये ट्रेनें हैं: (List of Vande Bharat Express Trains)
मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, लखनऊ-देहरादून, पुरी-विशाखापत्तनम, रांची-वाराणसी, खजुराहो- दिल्ली (निजामुद्दीन), कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु के बीच 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
PM मोदी ने कहा- ये 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है
कई रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दिन इच्छाशक्ति का जीता-जागता सबूत है। देश के युवा तय करेंगे कि उन्हें कैसा देश और रेलवे चाहिए। ये 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है।भारतीय रेल रहा राजनीतिक स्वार्थ का शिकार- PM मोदी
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | At an event of inauguration and foundation stone laying of several Railway projects, Prime Minister Narendra Modi says, "India is a young country, a large young population resides here. I would like to tell the youth that the today inaugurations that… pic.twitter.com/cFjbVsrxTf
— ANI (@ANI) March 12, 2024
आजादी के बाद जो सरकारें आईं, उन्होंने राजनीतिक स्वार्थ को दी प्राथमिकता, भारतीय रेल रहा उसका बड़ा शिकार- PM मोदी
कई रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत एक युवा देश है, यहां एक बड़ी युवा आबादी रहती है। मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि आज जो उद्घाटन हुआ है, वह हमारे लिए है।" आपके वर्तमान के लिए है। आज जो शिलान्यास हुआ है, वह आपके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी लेकर आया है। आजादी के बाद जो सरकारें आईं, उन्होंने राजनीतिक स्वार्थ को प्राथमिकता दी। भारतीय रेल उसी का बड़ा शिकार है... सबसे पहले मैंने यही किया था। रेलवे को सरकार के बजट में शामिल करें, इससे अब सरकार के धन का उपयोग रेलवे के विकास के लिए किया जाता हैPM मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of several railway projects from Ahmedabad, Gujarat.
— ANI (@ANI) March 12, 2024
Railway Minister Ashwini Vaishnaw, Gujarat Governor Acharya Devvrat, CM Bhupendra Patel and state BJP chief CR Paatil also present. pic.twitter.com/CBdJ84vI6S
PM मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
#WATCH | Gujarat | Prime Minister Narendra Modi flags off 10 new Vande Bharat trains and other train services, from Ahmedabad. pic.twitter.com/3Z0uaFrb4l
— ANI (@ANI) March 12, 2024
देश में ट्रेनों के परिचालन दक्षता और सुरक्षा में होगा सुधार
पीएम मोदी आज 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही 2646 स्टेशनों पर रेलवे स्टेशनों का डिजिटल नियंत्रण भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इससे ट्रेनों की परिचालन दक्षता और सुरक्षा में सुधार होगा ।पीएम मोदी रेलवे स्टेशनों पर बने 50 जनऔषधि केंद्रो को भी राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पीएम मोदी रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये जन औषधि केंद्र लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री 51 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये टर्मिनल परिवहन के विभिन्न तरीकों के बीच माल की निर्बाध आवाजाही को बढ़ावा देंगे।PM मोदी कई मालगाड़ियों को भी दिखाएंगे हरी झंडी
PM मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के साथ ही विभिन्न स्थानों - न्यू खुर्जा जंक्शन, साहनेवाल, न्यू रेवाड़ी, न्यू किशनगढ़, न्यू घोलवड और न्यू मकरपुरा से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।Vande Bharat Train Launch Live Updates: PM मोदी रेलवे के डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का भी करेंगे दौरा
PM मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के साथ अहमदाबाद में डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री रेलवे कार्यशालाओं, लोको शेडों, पिट लाइनों/कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे; फलटन - बारामती नई लाइन; इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम उन्नयन कार्य और पूर्वी डीएफसी के न्यू खुर्जा से साहनेवाल (401 मार्ग किमी) खंड और पश्चिमी डीएफसी के न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवड खंड (244 मार्ग किमी) के बीच समर्पित माल गलियारे के दो नए खंड राष्ट्र को समर्पित करना।वंदे भारत ट्रेन के इन रूट का भी होगा विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के दौरान 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी के साथ आज कई वंदे भारत ट्रेनों के रूट को भी बढ़ाया जायेगा। जानकारी के अनुसार, तिरुवनंतपुरम-कासरगोड मंगलुरु तक बढ़ जाएगा, अहमदाबाद-जामनगर द्वारका तक पहुंच जाएगा जबकि गोरखपुर-लखनऊ प्रयागराज तक फैल जाएगा, और अजमेर-दिल्ली मार्ग को चंडीगढ़ तक बढ़ाया जाएगा।अहमदाबाद और मुंबई को मिलेगी दूसरी वंदे भारत ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के दौरान 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस 10 नई वंदे भारत ट्रेनों में 2 वंदे भारत ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई को मिलेगी।इन शहरों के बीच चलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के दौरान 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस के नए ट्रैक में देहरादून से लखनऊ, पटना से लखनऊ और न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के रूट शामिल हैं।Vande Bharat Train Launch Live Updates: झारखंड को आज पीएम मोदी देंगे तीसरी वंदे भारत ट्रेन
झारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिलेगी। जानकारी के अनुसार, पहली वंदे भारत ट्रेन रांची और पटना के बीच संचालित होती है। जिसको 27 जून, 2023 को हरी झंडी दिखाई गई थी। दूसरी वंदे भारत ट्रेन रांची और हावड़ा के बीच चलती है, जिसे 24 सितंबर, 2023 को लॉन्च किया गया था। अब, झारखंड को रांची-वाराणसी मार्ग पर एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा दिया जायेगा।Vande Bharat Train Launch Live Updates: गांधी आश्रम के मास्टरप्लान का शुभारंभ करेंगे करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच दूसरी ट्रेन भी शामिल है। इसके अलावा, साबरमती में गांधी आश्रम स्मारक के मास्टरप्लान का शुभारंभ भी करेंगे। इस मास्टरप्लान के तहत आश्रम के मौजूदा पांच एकड़ क्षेत्र को 55 एकड़ तक विस्तारित किया जाएगा।Vande Bharat Train Launch Live Updates: पीएम मोदी आज अहमदाबाद के कोचरब आश्रम का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच दूसरी ट्रेन भी शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी अहमदाबाद में पुनर्विकसित कोचरब आश्रम का भी उद्घाटन करेंगे।पीएंम मोदी झारखंड और ओडिशा के लिए करेंगे कई नई परियोजनाओं की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी आज डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और मैसूरु के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा वह झारखंड और ओडिशा में भी रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंगलुरु सेंट्रल से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल तक विस्तारित वंदे भारत सेवा और नई कोल्लम-तिरुपति एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करेंगे।इन रूटों पर चलेगी ये नई वंदे भारत ट्रेन
पीएम मोदी आज देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा देंगे। ये ट्रेनें हैं: मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, लखनऊ-देहरादून, पुरी-विशाखापत्तनम, रांची-वाराणसी, खजुराहो- दिल्ली (निजामुद्दीन), कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु के बीच 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।PM मोदी आज दिखाएंगे 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच दूसरी ट्रेन भी शामिल है।पूजा स्थल अधिनियम 1991 : सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सरकार से जवाब मिलने के बाद ही करेंगे सुनवाई, नई याचिकाएं मंजूर नहीं
इसरो को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण
राहुल ने जो भारत जोड़ो यात्रा की दुकान खोली थी, उसमें शामिल थे अराजक लोग, IEC 2024 में फडणवीस की खरी-खरी बातें
बीजेपी ने उठाया सोरोस-कांग्रेस संबंधों का मुद्दा तो विपक्षी सांसदों ने किया जोरदार हंगामा, लोसकभा में दिखा फिर वही नजारा
One Nation One Election: एक देश एक चुनाव बिल को मिल गई कैबिनेट से मंजूरी, अब संसद में होगा पेश- सूत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited