दिल्ली से हजारों पोस्टरों की बरामदगी में 100 FIR, जानें- पीएम नरेंद्र मोदी से क्या है कनेक्शन
Narendra Modi Poster: आखिर दिल्ली में पोस्टर का मामला क्या है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने 2 हजार पोस्टर बरामद किए हैं जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को हटाए जाने का जिक्र है। पुलिस के मुताबिक ये पोस्टर कथित तौर पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली मुख्यालय ले जाए जा रहे थे।
Narendra Modi Poster: पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल करने वाले पोस्टरों की बरामदगी के बाद दिल्ली(delhi police fir) पुलिस ने कुल 100 मुकदमे दर्ज किए हैं और इसके साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने दिल्ली के अलग अलग इलाकों से करीब 2 हजार पोस्टर को बरामद भी किया है। ज्यादा तर पोस्टर में मोदी हटाओ, देश बचाओ का जिक्र है। बताया जा रहा है कि ये पोस्टर कथित तौर पर आम आदमी पार्टी के दफ्तर में भेजे जा रहे थे। आईपी स्टेट एरिया में पुलिस ने इन दो हजार पोस्टर की बरामदगी की है। पुलिस के मुताबिक वैन के ड्राइवर ने कहा कि उसे इन पोस्टर को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय तक ले जाने थे। उसने बताया कि सोमवार को भी उसने पोस्टर की डिलिवरी की थी। हालांकि इस विषय पर आम आदमी पार्टी(aam adami party) की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।संबंधित खबरें
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने पूछा कि आखिर आपत्तिजनक क्या है।कुछ ने कहा कि मंगलवार को उन्होंने एक स्कूल की दीवारों पर वो पोस्टर देखे थे।आप के कुछ समर्थकों ने कहा कि मोदी हटाओ, देश बचाओ,। मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन को विदेश क्यूं भेज दिया, आखिर यह आपत्तिजनक कैसे हो सकता है। आखिर इसमें कौन सा वाक्य आपत्ति के दायरे में आता है। तो बीजेपी के समर्थकों ने कहा कि यह आप का ही काम है, दूसरों का नहीं हो सकता।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited