Mann Ki Baat: PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड, BJP की बड़ी प्लानिंग

Mann Ki Baat 100th episode: 30 अप्रैल को PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड होगा, बताते हैं कि बीजेपी इस खास मौके पर विशेष तैयारियां कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि दुनिया भर में भी इसका प्रसारण किया जाए।

100th episode of PM Modi Mann Ki Baat

30 अप्रैल को PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी (Mann Ki Baat 100th episode) 30 अप्रैल को प्रसारित की जाएगी, जिसे लेकर आकाशवाणी की तरफ से भी तैयारी तेज कर दी गई है वहीं कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी की तरफ से विशेष तैयारियां की जा रही है।

कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि दुनिया भर में भी इसका प्रसारण किया जाए, उसका कहना है कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनिया भर में है इस कारण इसे दुनिया भर में प्रसारित किया जाए।

मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इस संबंध में बीजेपी के एक सूत्र ने बताया, 'इस कार्यक्रम को दुनिया भर में प्रसारित करने का मकसद इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ग्लोबल लीडर हैं। सभी देश प्रधानमंत्री के काम की सराहना करते हैं। लोग उन्हें सुनना चाहते हैं। हमारा मकसद है। कि हम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को अधिक से अधिक देशों में प्रसारित करें।'

30 अप्रैल को पीएम मोदी का मन की बात का 100 वें एपिसोड का प्रसारण

गौर हो कि अगले महीने 30 अप्रैल को पीएम मोदी का मन की बात का 100 वें एपिसोड का प्रसारण होगा, एक लाख से अधिक बूथ पर इसका प्रसारण सुनाने की योजना बीजेपी की तरफ से बनाई गई है, ऐसा कहा जा रहा है। मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और विनोद तावड़े हैं, उनके नेतृत्व में यह कार्यक्रम पूरे राज्यों में चलाया जा रहा है।

हर लोकसभा में 100 जगहों पर लोग बैठकर सुनेंगे कार्यक्रम

हर लोकसभा में 100 जगहों पर लोग बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनेंगे, जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलग-अलग समूह इस कार्यक्रम को सुनेंगे।

पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित

पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित उन लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा जिनका उल्लेख पीएम मोदी ने मन की बात में किया है ध्यान रहे कि पीएम मोदी के मन की बात रेडियो प्रसारण की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को दशहरे पर हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited