26 जनवरी से पहले एकजुट हो रहे किसान, फिर जोर पकड़ेगा आंदोलन; दिल्ली मार्च का ऐलान

Farmers Protest: किसानों का आंदोलन 26 जनवरी से पहले एक बार फिर से जोर पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है। 101 किसानों के एक समूह ने 26 जनवरी से पहले दिल्ली मार्च का ऐलान किया है। बीते दिनों 15 जनवरी को 111 किसानों के एक समूह ने अपने नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ एकजुटता दिखाते हुए आमरण अनशन शुरू किया और कसम खाई कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे पीछे नहीं हटेंगे।

किसान आंदोलन

Farmers Protest: किसानों का आंदोलन 26 जनवरी से पहले एक बार फिर से जोर पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है। 101 किसानों के एक समूह ने 26 जनवरी से पहले दिल्ली मार्च का ऐलान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने गुरुवार को कहा कि 101 किसानों का एक समूह 21 जनवरी को शंभू सीमा बिंदु से दिल्ली के लिए अपना मार्च फिर से शुरू करेगा ताकि सरकार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित उनकी मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाया जा सके।

तीन कोशिशें हो चुकी हैं विफल

इससे पहले 101 किसानों के जत्थे ने पिछले साल छह दिसंबर, आठ दिसंबर और 14 दिसंबर को शंभू सीमा से पैदल दिल्ली की ओर जाने के तीन प्रयास किए थे। उन्हें हरियाणा में सुरक्षा कर्मियों द्वारा आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई थी।

51 दिन से आमरण अनशन पर डल्लेवाल

प्रदर्शनकारी किसानों के दिल्ली मार्च के ऐलान से एक दिन पहले, 111 किसानों के एक समूह ने बुधवार को अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ एकजुटता दिखाते हुए खनौरी के पास सीमा के हरियाणा की ओर आमरण अनशन शुरू किया। डल्लेवाल के आमरण अनशन का गुरुवार को 52वां दिन है।

End Of Feed