Karnataka Election 2023: 103 साल के महादेव महालिंगा ने घर से डाला वोट, पीएम मोदी ने जताया आभार

Karnataka Election 2023: 103 साल के महादेव महालिंगा माली ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले चुनाव में मतदान की इच्छा जताई। इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी महालिंगा माली के चिकोड़ी के स्थिति इंगली गांव में उनके घर पहुंचे और उन्हें मतदान की प्रक्रिया के बारे में बताया।

103 साल के महादेव महालिंगा माली ने डाला वोट

Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 10 मई को होने वाले मतदान से पहले लोकतंत्र की एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। यहां के बेलगावी जिले में रहने वाले 103 साल के महादेव महालिंगा माली ने चुनाव से पहले घर से मतदान कर लोकतंत्र की परंपरा निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग ने इसके लिए उन्हें बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, महादेव महालिंगा माली ने लोकतंत्र को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता से कई लोगों को प्रेरित किया है। यह कर्नाटक की संस्कृति के अनुरूप भी है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों को बहुत महत्व देती है। वहीं, मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुमार ने महादेव को फोन कर उनका आभार व्यक्त किया।

103 की उम्र में जताई मतदान करने की इच्छाजानकारी के मुताबिक, 103 साल के महादेव महालिंगा माली ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले चुनाव में मतदान की इच्छा जताई। इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी महालिंगा माली के चिकोड़ी के स्थिति इंगली गांव में उनके घर पहुंचे और उन्हें मतदान की प्रक्रिया के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने अपना वोट डाला। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है।

End Of Feed