कौन हैं 107 साल की ये बुजुर्ग महिला, जिनके पैर छूकर PM Modi ने लिया आशीर्वाद

शनिवार को नई दिल्ली के सुब्रमण्यम हॉल में आयोजित ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्ना) सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाजरा को 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना में शामिल करने की घोषणा की, जिसे देश भर के 19 जिलों में लागू किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीएम मोदी 107 साल की बुजुर्ग महिला के पैर छूते नजर आ रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं ये बुजुर्ग महिला जिनके आगे पीएम भी झुक गए।

संबंधित खबरें

इस बुजुर्ग महिला का नाम पप्पम्मल है, जो तमिलनाडु की रहने वाली हैं। यह अपने जैविक तरीके से खेती करने के लिए जानी जाती हैं। इन्हें पद्म श्री भी मिल चुका है। दरअसल दिल्ली में आयोजित ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्ना) सम्मेलन में शामिल होने के लिए पप्पम्मल को भी बुलाया गया। वो इसी में शामिल होने के लिए पहुंची थीं।

संबंधित खबरें

इसी कार्यक्रम में उनकी मुलाकात पीएम मोदी से हुई। वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी पप्पम्मल से स्नेह पूर्वक बात कर रहे हैं। उनसे उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं। इसी दौरान पीएम मोदी उनका पैर छूकर आशीर्वाद भी लेते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed