ओंकारेश्वर में लगेगी आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची मूति, कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी

Madhya Pradesh Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जिस तरह मध्य प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है, वो इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व गृह मंत्री अमित शाह विकास और जनता की सेवा को ही प्राथमिकता देते हैं और कार्यकर्ताओं को भी इस दिशा में जुटना चाहिए। साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश में हुक्का बार को प्रतिबंधित करने हेतु सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 में आवश्यक संशोधन किया जा रहा है।

mp cabinet meeting.

मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक।

मुख्य बातें
  1. कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव को मिली मंजूरी
  2. ओंकारेश्वर में लगेगी आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची मूति
  3. कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के विस्तार को मंजूरी

Madhya Pradesh Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। बैठक वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई। बैठक के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची बहुधातु प्रतिमा व पेडेस्टल निर्माण कार्य के लिए पुनरीक्षित लागत 198.25 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

ओंकारेश्वर में लगेगी आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची मूति

साथ ही बताया कि कैबिनेट ने सीहोर जिले में 346.12 करोड रुपए की सीप-अम्बर सिंचाई कॉम्प्लेक्स को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सीहोर जिले के 47 ग्रामों का 15,284 हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र सिंचाई सुविधा के दायरे में आ जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट ने "मध्य प्रदेश MSME को औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम, 2021" में संशोधन का प्रस्ताव मंजूर किया है। इससे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप औद्योगिक इकाईयों को त्वरित निवेश और स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे।

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के विस्तार को मंजूरी

साथ ही कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के विस्तार को मंजूरी दी, जिससे 163 नए पदों का होगा सृजन। इसके अलावा मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम को स्वीकृति दी। साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि राजधानी भोपाल में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई और ग्वालियर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल की सौगात के लिए मंत्रि‌परिषद के सभी सम्मानित साथियों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।

कैबिनेट बैठक से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जिस तरह मध्य प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है, वो इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व गृह मंत्री अमित शाह विकास और जनता की सेवा को ही प्राथमिकता देते हैं और कार्यकर्ताओं को भी इस दिशा में जुटना चाहिए। साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश में हुक्का बार को प्रतिबंधित करने हेतु सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 में आवश्यक संशोधन किया जा रहा है। अब जुर्माना और सजा दोनों ही बढ़ाई जा रही है। वहीं अभिनेत्री वैशाली ठक्कर केस में कहा कि दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited