भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी, BSF ने 11 को हिरासत में लिया

India Bangladesh Border: बांग्लादेश में संकट के बादल छाए हुए हैं। इस बीच, 11 बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते घुसपैठ करने की कोशिश में हिरासत में लिया गया है। सीमा सुरक्षा बल ने बताया कि पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा सीमा से दो-दो, जबकि मेघालय सीमा से सात को पकड़ा गया।

सीमा सुरक्षा बल (फोटो साभार: https://x.com/BSF_India)

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद स्थिति असामान्य।
  • भारत-बांग्लादेश सीमा में हाई अलर्ट।
  • 4,096 किलोमीटर लंबी है भारत-बांग्लादेश की सीमा।

India Bangladesh Border: पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ करने का प्रयास करते समय 11 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य की पुलिस को सौंपा जाएगा।

BGB के संपर्क में BSF

उन्होंने कहा कि बीएसएफ आपसी मुद्दों, विशेषकर भारतीय नागरिकों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए अपने समकक्ष बीजीबी के साथ नियमित संपर्क में है।

बीएसएफ के कोलकाता मुख्यालय वाले दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि उसकी पूर्वी कमान के प्रमुख, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने शनिवार को एक सम्मेलन की अध्यक्षता की, जिसमें "बांग्लादेश में मौजूदा अशांति के बीच" और 15 अगस्त को आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा की गई।

End Of Feed