Kuno National Park में साउथ अफ्रीका से आ रहे हैं और 12 चीते, किए जा रहे खास इंतजाम, VIDEO

12 more Cheetahs in Kuno national park: फरवरी के अगले हफ्ते यानी 18 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क में 12 और चीते आने वाले हैं ये साउथ अफ्रीका से आ रहे हैं ऐसा बताया जा रहा है।

कूनो नेशनल पार्क में 12 और चीते आने वाले हैं

मुख्य बातें

  1. कुनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीते लाने की तैयार शुरू हो गई है
  2. 7 नर और 5 मादा चीतों को साउथ अफ्रीका से कूनो लाया जाएगा
  3. नामीबिया से आए 8 चीते कुनो के वातावरण के मुताबिक अपने आप को ढाल चुके हैं

Cheetahs In Kuno: चीतों परियोजना (project cheetahs) के तहत नामिबिया से लाये गए 8 चीते के सफल प्रयोग के बाद अब कुनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीते लाने की तैयार शुरू हो गई है, इसके लिए 10 बाड़े बनाकर तैयार कर लिए गए हैं। 7 नर और 5 मादा चीतों को भारत ले जाने के लिए विमान दिल्ली से साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगा।

गौर हो कि साउथ अफ्रीका से चीतों को भारत को देने के लिए दोनों सरकार के बीच MOU साइन हुआ है, जिसके बाद 12 चीतों के आने का रास्ता साफ हो गया और चीतों के लिए एक बार फिर से कुनो नेशनल पार्क में विशेष तैयारियां की जा रही है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड, LSG Players List: आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स की दमदार प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, गुजरात टाइटंस फुल स्क्वाड, GT Players List: आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटंस ने बनाई शानदार टी, देखिए 2025 का पूरी प्लेयर्स लिस्ट

IPL 2025 Mega Auction: 18 करोड़ में बिका टी20 विश्व कप 2024 का सबसे सफल गेंदबाज, इस टीम का मिला साथ

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड, RCB Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड, CSK Players List: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड, यहां देखिए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट