Kuno National Park में साउथ अफ्रीका से आ रहे हैं और 12 चीते, किए जा रहे खास इंतजाम, VIDEO

12 more Cheetahs in Kuno national park: फरवरी के अगले हफ्ते यानी 18 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क में 12 और चीते आने वाले हैं ये साउथ अफ्रीका से आ रहे हैं ऐसा बताया जा रहा है।

कूनो नेशनल पार्क में 12 और चीते आने वाले हैं

मुख्य बातें

  1. कुनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीते लाने की तैयार शुरू हो गई है
  2. 7 नर और 5 मादा चीतों को साउथ अफ्रीका से कूनो लाया जाएगा
  3. नामीबिया से आए 8 चीते कुनो के वातावरण के मुताबिक अपने आप को ढाल चुके हैं

Cheetahs In Kuno: चीतों परियोजना (project cheetahs) के तहत नामिबिया से लाये गए 8 चीते के सफल प्रयोग के बाद अब कुनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीते लाने की तैयार शुरू हो गई है, इसके लिए 10 बाड़े बनाकर तैयार कर लिए गए हैं। 7 नर और 5 मादा चीतों को भारत ले जाने के लिए विमान दिल्ली से साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगा।
गौर हो कि साउथ अफ्रीका से चीतों को भारत को देने के लिए दोनों सरकार के बीच MOU साइन हुआ है, जिसके बाद 12 चीतों के आने का रास्ता साफ हो गया और चीतों के लिए एक बार फिर से कुनो नेशनल पार्क में विशेष तैयारियां की जा रही है।
End Of Feed