छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर
दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
12 नक्सली ढेर (File photo)
12 Naxalites Killed: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इससे पहले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
तलाशी अभियान अब भी जारी
अधिकारी ने कहा, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए। क्षेत्र में तलाशी अभियान अब भी जारी है, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसके साथ ही इस महीने अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे जा चुके हैं।
नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं।माओवादियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 व केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229 बटालियन की संयुक्त टीम ऑपरेशन चला रही है। ऑपरेशन में तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के कर्मी, सीआरपीएफ की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) की पांच बटालियन और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की 229वीं बटालियन ऑपरेशन में शामिल हैं।
नक्सली हमले में 8 जवान हुए थे शहीद
12 जनवरी को बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गए थे। पुलिस ने कहा था कि दो साल में छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर अपने सबसे बड़े हमले में नक्सलियों ने इस महीने की शुरुआत में बीजापुर जिले में 60 से 70 किलोग्राम वजन वाले एक विस्फोटक उपकरण का उपयोग करके एक वाहन को उड़ा दिया, जिसमें आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और नागरिक चालक की मौत हो गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Exclusive: सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की रात क्या-क्या हुआ था? केयरटेकर नर्स ने बताई एक-एक बात
Prayagraj Maha Kumbh: IIT Wale Baba अभय सिंह ने मुसलमानों को लेकर क्या कह दिया?-Video
अंतरिक्ष मिशनों को मिलेगी रफ्तार, तीसरे लॉन्चपैड को मिली मोदी मंत्रिमंडल की मंजूरी; इतने करोड़ में होगा तैयार
'मुंबई सबसे सुरक्षित...' बोले सीएम फडणवीस, सैफ अली खान पर हमले को लेकर केजरीवाल ने कसा था तंज
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रुक-रुक फायरिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited