Independence Day Desh Bhakti Geet: ये हैं देशभक्ति वाली कविताएं, जो कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा करती हैं

अपने देश प्रेम की भावना को दर्शाने के लिए और दूसरों के दिलों में वतन परस्ती को जगाने के लिए कई गीतकार, संगीतकार और कवियों ने अपने लफ्जों के जादू से प्रयत्न किया हैं। तो आइये उन कवियों के चुनिंदा कविताओं को पढ़ते हैं।

Independence day 2023, Best Desh Bhakti Kavita

Desh Bhakti Kavita 2023: देश भर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरे जोर शोर से की जा रही हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि वो इस राष्ट्रपर्व में अपनी भागीदारी किसी तरह दे सकें। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहुत सारे देशभक्ति गीत व कविताएं सर्च किये जा रहे हैं। ऐसे में आपको हम कुछ बेहतरीन देशभक्ति कविताओं के बारे में बताते हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी उत्साह से भर जाएंगे। आपके दिल में भी अपने वतन के लिए कुछ कर गुजर जाने का जज्बा पैदा होगा। यहां पढ़ें देशभक्ति से संबंधित कुछ बेहतरीन कविताएं...

Independence Day 2023: 'कदम कदम बढ़ाए जा'

कदम कदम बढ़ाए जा

खुशी के गीत गाए जा;

ये जिंदगी है कौम की,

तू कौम पे लुटाए जा।

उड़ी तमिस्र रात है, जगा नया प्रभात है,

चली नई जमात है, मानो कोई बरात है,

End Of Feed