Assam: असम में बीजेपी ने एक साथ कांग्रेस और टीएमसी को दिया झटका, 150 नेताओं ने थामा कमल का दामन

Assam: भाजपा की प्रदेश इकाई ने अपने एक पोस्ट में कहा कि नगांव जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश बोरा, असम प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष परितोष रॉय और टीएमसी के महासचिव दिलीप शर्मा ने अपने-अपने पद से इस्तीफा देकर एक निर्णायक फैसला लिया है।

assam bjp

असम में कांग्रेस-टीएमसी के कई नेता भाजपा में शामिल

Assam: असम में बीजेपी ने कांग्रेस और टीएमसी को एक साथ बहुत बड़ा झटका दे दिया है। भगवा पार्टी ने एक ही बार में इन दोनों पार्टियों के 150 के करीब नेताओं को अपने पाले में कर लिया है। तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव और कई कांग्रेस नेताओं सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लगभग 150 सदस्य शनिवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। उनका स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रहित में काम करती है, जिसमें वंशवाद की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'बेटा, प्लीज नीचे आओ', जब PM के सामने ही लाइट टावर पर चढ़ गई लड़की, 20 बार पड़ा टोकना

क्या बोले असम सीएम

असम सीएम ने इन नेताओं से आज सुबह मुलाकात करने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा- "मैंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि जो लोग भारत और असम के लिए काम करना चाहते हैं, उनके लिए वंशवादी और परिवार-केंद्रित राजनीतिक दलों में कोई जगह नहीं है, क्योंकि केवल भाजपा ही देश के हित में काम करती है। मैं उन लोगों का स्वागत करता हूं, जो मां भारती की सेवा के अपने लक्ष्य के लिए आज भाजपा में शामिल होंगे।"

कौन-कौन हुए शामिल

भाजपा की प्रदेश इकाई ने अपने एक पोस्ट में कहा कि नगांव जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश बोरा, असम प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष परितोष रॉय और टीएमसी के महासचिव दिलीप शर्मा ने अपने-अपने पद से इस्तीफा देकर एक निर्णायक फैसला लिया है। इन सभी ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की और आज वे भाजपा में शामिल होंगे। इन्होंने 'इंडिया' गठबंधन के साथ अपनी असहमति जताई है।

150 नेता बीजेपी में शामिल

भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एक औपचारिक समारोह में कांग्रेस और टीएमसी के लगभग 150 नेता तथा कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर जिला और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता हैं। ऐसे लोग किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं और हम भाजपा में उनका स्वागत करते हैं। इस अवसर पर भाजपा की असम इकाई के अध्यक्ष भाबेश कलिता, शिक्षा मंत्री रनोज पेगु, कई विधायक और भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited