वदें भारत-शताब्दी सहित 150 ट्रेनों का चक्का जाम! पटरियों पर पहुंचा किसानों का सैलाब; देखें कैंसिल गाड़ियों की लिस्ट

Rail Roko Abhiyan: पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर धरना दे रहे किसानों ने सोमवार को पंजाब बंद रखने का ऐलान किया है। जिसके मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिल्ली, हरियाणा-पंजाब, यूपी और जम्मू कश्मीर में चलने वावी 150 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

North Western Railway

किसान रेल रोको अभियान

Rail Roko Abhiyan: हरियाणा-पंजाब के किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार की ओर से मांगे पूरी न होने पर किसान बड़े आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि सोमवार को पंजाब बंद का ऐलान किया गया है, जिसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे ने 150 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। प्रदर्शनकारी किसान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कई स्थानों पर रेल पटरियों को अवरुद्ध करेंगे, जिससे यात्री और मालगाड़ियों की आवाजाही बाधित होने का अंदेशा है। लिहाजा, दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर डिवीजनों को भेजे गए एक संदेश में उत्तर रेलवे ने 150 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिनमें तीन वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं, जिसमें दो नई दिल्ली और वैष्णो देवी के बीच और एक नई दिल्ली और अंब अंदौरा के बीच शामिल हैं।

किस रूट पर बाधित हुईं ट्रेनें

रेलवे की ओर से बताया गया है कि चंडीगढ़ और अजमेर के बीच संचालित एक वंदे भारत ट्रेन दिल्ली कैंट पर ठहरेगी या वहीं वहीं पर अंतिम स्टाप लेकर समाप्त हो जाएगा। कैंसिल की गई ट्रेनों में नई दिल्ली से कालका, चंडीगढ़ और अमृतसर तक संचालित तीन शताब्दी एक्सप्रेस और पंजाब-हरियाणा, चंडीगढड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चलने वाली विभिन्न ट्रेनें शामिल हैं।

यह भी पढे़ं- Punjab Bandh: आज पंजाब बंद! नहीं मिलेगी सब्जी-दूध; ट्रेनें-बसें कैंसिल; किसानों ने कर दिया ऐलान

इतनी ट्रेनें प्रभावित

भारतीय रेलवे सात रेलगाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल करने, 14 को विनियमित करने, 13 को पुननिर्धारित करने, 15 को अल्पकालीन प्रस्थान और 22 रेलगाड़ियों को अल्पकालीन समापन करने की घोषणा की है। उधर, अंबाला पुलिस ने दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को पंचकूला, बरवाला, मुलाना, यमुनानगर, रादौर, लाडवा और पिपली में नेशनल हाईवे-44 के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी है।

पंजाब पूर्ण बंद का ऐलान

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सोमवार को पूर्ण बंद रहेगा, लेकिन आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र किसानों की मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं है। बंद सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। इसके अलावा, उड़ान के लिए हवाई अड्डा जाने वाले या नौकरी के लिए साक्षात्कार देने वाले या शादी समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों को बंद के आह्वान से बाहर रखा गया है। किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पंजाब-हरियाणा सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited