वदें भारत-शताब्दी सहित 150 ट्रेनों का चक्का जाम! पटरियों पर पहुंचा किसानों का सैलाब; देखें कैंसिल गाड़ियों की लिस्ट

Rail Roko Abhiyan: पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर धरना दे रहे किसानों ने सोमवार को पंजाब बंद रखने का ऐलान किया है। जिसके मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिल्ली, हरियाणा-पंजाब, यूपी और जम्मू कश्मीर में चलने वावी 150 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

किसान रेल रोको अभियान

Rail Roko Abhiyan: हरियाणा-पंजाब के किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार की ओर से मांगे पूरी न होने पर किसान बड़े आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि सोमवार को पंजाब बंद का ऐलान किया गया है, जिसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे ने 150 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। प्रदर्शनकारी किसान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कई स्थानों पर रेल पटरियों को अवरुद्ध करेंगे, जिससे यात्री और मालगाड़ियों की आवाजाही बाधित होने का अंदेशा है। लिहाजा, दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर डिवीजनों को भेजे गए एक संदेश में उत्तर रेलवे ने 150 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिनमें तीन वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं, जिसमें दो नई दिल्ली और वैष्णो देवी के बीच और एक नई दिल्ली और अंब अंदौरा के बीच शामिल हैं।

किस रूट पर बाधित हुईं ट्रेनें

रेलवे की ओर से बताया गया है कि चंडीगढ़ और अजमेर के बीच संचालित एक वंदे भारत ट्रेन दिल्ली कैंट पर ठहरेगी या वहीं वहीं पर अंतिम स्टाप लेकर समाप्त हो जाएगा। कैंसिल की गई ट्रेनों में नई दिल्ली से कालका, चंडीगढ़ और अमृतसर तक संचालित तीन शताब्दी एक्सप्रेस और पंजाब-हरियाणा, चंडीगढड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चलने वाली विभिन्न ट्रेनें शामिल हैं।

इतनी ट्रेनें प्रभावित

भारतीय रेलवे सात रेलगाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल करने, 14 को विनियमित करने, 13 को पुननिर्धारित करने, 15 को अल्पकालीन प्रस्थान और 22 रेलगाड़ियों को अल्पकालीन समापन करने की घोषणा की है। उधर, अंबाला पुलिस ने दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को पंचकूला, बरवाला, मुलाना, यमुनानगर, रादौर, लाडवा और पिपली में नेशनल हाईवे-44 के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी है।

End Of Feed