दिल्ली में 1515 तो महाराष्ट्र में 850 कोरोना के नए मामले आए सामने, 10 लोगों की मौत
दिल्ली में कोविड-19 के 1,515 नए मामले शनिवार को दर्ज किए गए हैं। साथ ही छह और मरीजों की मौत कोविड के कारण हो गई है। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर 26.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। नए मामलों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,32,424 हो गई है।
दिल्ली-महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के मामले
दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ते दिख रहे हैं। शनिवार को दिल्ली में 1500 से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 850 मामले दर्ज किए गए हैं।
महाराष्ट्र का हाल
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 850 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,61,349 हो गई, जबकि संक्रमण से चार लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,502 हो गई है।
दिल्ली का हाल
दिल्ली में कोविड-19 के 1,515 नए मामले शनिवार को दर्ज किए गए हैं। साथ ही छह और मरीजों की मौत कोविड के कारण हो गई है। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर 26.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। नए मामलों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,32,424 हो गई है।
दिल्ली में कितने बेड खाली
जबकि कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 26,595 हो गई है। स्वाथ्य विभाग ने कहा कि शनिवार को हुई छह मौतों में से एक में मौत का प्राथमिक कारण कोविड था। आंकड़ों से पता चलता है कि शहर में 7,974 कोविड बेड में से 385 भरे हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,271 पर पहुंच गई है। वहीं, 4,395 संक्रमित अपने घर में पृथकवास में रह रहे हैं।
देश का हाल
भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 12,193 नए मामले सामने आये और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 42 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गयी। इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए 10 और मामले भी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited