हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश संभावना, केरल में भी वर्षा का पूर्वानुमान; वायनाड में ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में 27 जून से 14 अगस्त के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में 113 लोगों की मौत हुई है तथा प्रदेश को लगभग 1,083 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना

मुख्य बातें
  • हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान
  • उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश
  • बारिश के कारण नदियां उफान पर

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। कुछ जिलों के लिए तो अलर्ट भी जारी किए गए हैं। केरल के भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले सप्ताह से जारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में 120 से अधिक सड़के अवरुद्ध हैं व निचले इलाके जलमग्न हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया। वहीं, 21 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है।कांगड़ा, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में रातभर भारी बारिश हुई, जिससे कुछ नदियां उफना गई हैं, पेड़ उखड़ गए और सड़क जलमग्न हैं।

End Of Feed