J&K: कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन पर हमला करने के आरोप में 3 लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 16 पर दर्ज हुआ केस

Kupwara police station attacking case: मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को हुई इस घटना के बारे में कहा जा रहा है कि यह घटना जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा प्रादेशिक सेना के एक जवान से पूछताछ के बाद हुई उससे कथित ड्रग मामले में पूछताछ की जा रही थी।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें


कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन पर हमले में कथित संलिप्तता को लेकर सेना के तीन लेफ्टिनेंट कर्नल और 13 पर केस दर्ज
आरोप है कि सेना के जवानों ने अपने हथियार लहराए और घायल पुलिस अधिकारियों से मोबाइल फोन छीन लिए
आरोप है कि सेना के जवानों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर राइफल की बट और डंडों से बेरहमी से हमला किया

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन पर हमला करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 3 लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 16 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, कहा जा रहा है कि यह घटना जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा प्रादेशिक सेना के एक जवान से पूछताछ के बाद हुई। कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन पर हमले में कथित संलिप्तता को लेकर सेना के तीन लेफ्टिनेंट कर्नल और 13 अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास और डकैती का मामला दर्ज किया गया है।

प्रादेशिक सेना (Territorial Army) एक सैन्य रिजर्व बल है, जो अंशकालिक स्वयंसेवकों से बना है, जो भारतीय सेना को सहायता सेवाएं प्रदान करते हैं। घटना के एक वीडियो में सेना के सशस्त्र और वर्दीधारी कर्मियों का एक समूह पुलिस स्टेशन पर धावा बोलता हुआ दिखाई दे रहा है।

End Of Feed