Covid-19 Update: पिछले 24 घंटे में कोविड के 182 नए मामले आए सामने, केरल में एक शख्स की हुई मौत

Covid-19 Update: भारत में एक दिन में कोविड के 182 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1525 हो गई है स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

Covid-19 Update

देश में एक दिन में कोविड-19 के 182 नए मामले आये सामने

तस्वीर साभार : भाषा
Covid-19 Update: देश में कोविड-19 संक्रमण के 182 नये मामले सामने आये जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1525 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में केरल में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिसंबर 2023 के बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 841 नये मामले 31 दिसंबर को दर्ज किये गये थे। कोविड के उपचाराधीन मरीजों में से लगभग 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही पृथक-वास में हैं।

देश में कोविड से सही होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि ‘जेएन.1’ उपस्वरूप की वजह से न तो नये मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और न ही अस्पताल में भर्ती होने वालों मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।’ देश में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नये मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी। देशभर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में कोरोना वायरस से साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited