MP News: मध्य प्रदेश के नीमच में एंटीबायोटिक का इंजेक्शन दिए जाने के बाद 19 बच्चे बीमार

neemuch 19 children fall sick: नीमच के जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने पुष्टि की कि दो से चार वर्ष उम्र के कुछ बच्चों की तबीयत शुरू में खराब हो गई थी।

प्रतीकात्मक फोटो

neemuch 19 children fall sick: मध्य प्रदेश के नीमच जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में इलाज करा रहे कम से कम 19 बच्चों की तबीयत शनिवार को उस वक्त बिगड़ गई जब उन्हें कथित तौर पर एंटीबायोटिक के इंजेक्शन दिए गए। उनके परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया है।अधिकारियों ने शनिवार रात को बताया कि बच्चों की हालत सामान्य है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।
सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल ने बताया, 'दो से चार साल की उम्र के बच्चों को एंटीबायोटिक इंजेक्शन (आर सेफ्ट्रिएक्सोन आईपी) दिया गया था। इनमें से कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इस बात की जांच की जा रही है कि इंजेक्शन दिए जाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी या कोई और कारण है।'

घटना के विरोध में बच्चों के माता-पिता और रिश्तेदारों ने किया विरोध प्रदर्शन

घटना के विरोध में बच्चों के माता-पिता और रिश्तेदारों के विरोध प्रदर्शन के बाद नीमच से वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे।सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने कहा कि बच्चों की सेहत अब सामान्य है। परिजनों ने बताया कि कम से कम तीन परिवार अपने बच्चों को निजी अस्पताल ले गए, जबकि कुछ बच्चों का जिला अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।
End Of Feed