कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद 19 ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट, दुर्घटना में अब तक 9 की मौत
उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर रंगापानी स्टेशन के पास ही मालगाड़ी के इंजन द्वारा पीछे से टक्कर मारे जाने के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डब्बे पटरी से उतर गए।
कंचनजंगा ट्रेन हादसा
Kanchenjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से इस रूट पर बाधा आई है। दुर्घटना के बाद 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 60 लोग घायल हो गए। मरने वालों में तीन रेलवे कर्मचारी भी शामिल हैं। हादसे में मालगाड़ी के ड्राइवर, सहायक ड्राइवर और कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की मौत हुई है।
बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, 8 की मौत
ये 19 ट्रेनें हुईं कैंसिल
1. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी – उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 17.06.24
2. 20503 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
3. 12423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
4. 01666 अगरतला – रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24.
5. 12377 सियालदह – न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24.
6. 06105 नागरकोइल जं. – डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24.
7. 20506 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
8. 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
9. 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
10. 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
11. 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
12. 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
13. 22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
14. 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
15. 15962 डिब्रूगढ़- हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
16. 15636 गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
17. 15930 न्यू तिनसुकिया- ताम्बरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
18. 13148 बामनहाट- सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
19. 22504 डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
सियालदह जा रही थी ट्रेन
बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आज सुबह एक मालगाड़ी की टक्कर लगने के कारण सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 9 लोग मारे गए और 60 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, कई लोग अभी भी डिब्बों में अंदर फंसे हुए हैं। राज्य और केंद्र की विभिन्न एजेंसियां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में युद्धस्तर पर लगी हैं। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि मृतकों में मालगाड़ी का पायलट और सह-पायलट भी शामिल है।
तीन डिब्बे पटरी से उतरे
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर रंगापानी स्टेशन के पास ही मालगाड़ी के इंजन द्वारा पीछे से टक्कर मारे जाने के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डब्बे पटरी से उतर गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। मैंने अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों का सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
रेल मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना
प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए सोमवार को घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रेल अधिकारियों से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यात्री ट्रेन पटरी पर खड़ी थी, तभी मालगाड़ी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो पिछले डिब्बे तुरंत ही पटरी से उतर गए, जबकि एक अन्य डिब्बा मालगाड़ी के इंजन के ऊपर, अधर में लटक गया। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में खराब मौसम के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Manipur Violence: मणिपुर के जिन जिलों में लगे हैं कर्फ्यू, वहां अनिश्चित काल के लिए बंद हो गए स्कूल और कॉलेज
संभल हिंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची जमीयत उलेमा-ए-हिंद, पुलिस पर लगाए कई आरोप, कर दी है बड़ी मांग
अध्यात्म एवं विज्ञान में कोई विरोध नहीं – सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत
भारत का संविधान ही हमें रास्ता दिखा रहा है- संविधान दिवस समारोह में बोले पीएम मोदी, कश्मीर और आपातकाल का भी किया जिक्र
क्या राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया- BJP ने दावा कर शेयर किया वीडियो, कांग्रेस नेता को बताया घमंडी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited