LoC पर IED विस्फोट में अफसर सहित सेना के 2 जवान शहीद, इलाके में तलाशी अभियान जारी
सीमा पर गश्त के दौरान अखनूर सेक्टर के लालेली में संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट में दोनों जवान शहीद हुए। घटना के बाद सैन्य जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

LoC पर दो जवान शहीद (File photo)
Army Jawan Martyred: जम्मू के अखनूर में नियंत्रण रेखा पर एक धमाके में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं। एक जवान घायल भी हुआ है। हमले में दोनों जवानों की हालत गंभीर थी और उन्हें उन्नत इलाज के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया था। लेकिन दोनों जवानों की जान नहीं बच सकी। सूत्रों के मुताबिक, शहीद हुए जवानों में एक कैप्टन केएस बख्शी और एक जवान मुकेश है।
सीमा पर गश्त के दौरान अखनूर सेक्टर के लालेली में संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट में दोनों जवान शहीद हुए। घटना के बाद सैन्य जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस संबंध में सेना ने सूचना देते हुए कहा कि व्हाइट नाइट कोर दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है।
इलाके में तलाशी अभियान जारी
सेना ने विस्फोट में जवानों के शहीद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने कहा कि जवान गश्त ड्यूटी पर थे, और दोपहर करीब 3:50 बजे भट्टल इलाके में एक अग्रिम चौकी के पास शक्तिशाली विस्फोट की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक कैप्टन समेत दो जवानों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दूसरे घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है।
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर इकाई ने दोनों सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया। इसने एक्स पर कहा- अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ पर गश्त के दौरान संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की सूचना मिली, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई। तलाशी अभियान जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

Karnataka Diesel Price: कर्नाटक में 2 रुपये महंगा हुआ डीजल, सिद्धारमैया सरकार ने बढ़ाया सेल्स टैक्स

Bikram Majithia: अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से जेड प्लस सुरक्षा वापिस ली गई, सुखबीर बादल का दावा

Waqf Bill: वक्फ बिल ने JPC में पेश किए गए संशोधनों को स्वीकार कर लिया

Rhea Chakraborty Case: 'प्रतिष्ठा बर्बाद करने के लिए CBI पर न्यायिक कार्रवाई की जरूरत'

Waqf Bill: मुस्लिम संस्था AIMPLB ने 'धर्मनिरपेक्ष दलों' से वक्फ विधेयक के पक्ष में वोटिंग न करने का किया आग्रह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited