होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

LoC पर IED विस्फोट में अफसर सहित सेना के 2 जवान शहीद, इलाके में तलाशी अभियान जारी

सीमा पर गश्त के दौरान अखनूर सेक्टर के लालेली में संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट में दोनों जवान शहीद हुए। घटना के बाद सैन्य जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

Security forceSecurity forceSecurity force

LoC पर दो जवान शहीद (File photo)

Army Jawan Martyred: जम्मू के अखनूर में नियंत्रण रेखा पर एक धमाके में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं। एक जवान घायल भी हुआ है। हमले में दोनों जवानों की हालत गंभीर थी और उन्हें उन्नत इलाज के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया था। लेकिन दोनों जवानों की जान नहीं बच सकी। सूत्रों के मुताबिक, शहीद हुए जवानों में एक कैप्टन केएस बख्शी और एक जवान मुकेश है।

सीमा पर गश्त के दौरान अखनूर सेक्टर के लालेली में संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट में दोनों जवान शहीद हुए। घटना के बाद सैन्य जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस संबंध में सेना ने सूचना देते हुए कहा कि व्हाइट नाइट कोर दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है।

इलाके में तलाशी अभियान जारी

सेना ने विस्फोट में जवानों के शहीद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने कहा कि जवान गश्त ड्यूटी पर थे, और दोपहर करीब 3:50 बजे भट्टल इलाके में एक अग्रिम चौकी के पास शक्तिशाली विस्फोट की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक कैप्टन समेत दो जवानों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दूसरे घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है।

End Of Feed