Elephant Death: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में 2 और जंगली हाथियों की मौत,संख्या बढ़कर 9 हुई; एक की हालत गंभीर
bandhavgarh wild elephant death:मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में 2 और जंगली हाथियों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हुई एक और हाथी की हालत गंभीर है।

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में 2 और जंगली हाथियों की मौत
bandhavgarh wild elephant death: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जहरीला पदार्थ खाने से दो और जंगली हाथियों की मौत हो गई है, जिससे इस सप्ताह अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है, जबकि एक अन्य हाथी की हालत गंभीर है, एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर बताया, 'बुधवार को एक हाथी की मौत हो गई और गुरुवार सुबह एक और हाथी की मौत हो गई। एक और हाथी जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।'
उन्होंने कहा कि आठ हाथियों की पोस्टमार्टम जांच पूरी हो चुकी है, जबकि नौवें हाथी का शव परीक्षण अभी चल रहा है। फोन पर संपर्क किए जाने पर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एल कृष्णमूर्ति ने कहा, 'शव परीक्षण किए गए हैं और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पशु चिकित्सकों ने कहा है कि उनके पेट में विषाक्तता देखी गई है।'
पूर्वी मध्य प्रदेश के उमरिया और कटनी जिलों में फैले बांधवगढ़ में हाथियों की मौत की जांच करने वाली राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय समिति के प्रमुख कृष्णमूर्ति ने कहा, 'इसके अलावा, (उनके पेट में) बहुत सारा कोदो बाजरा पाया गया है।" जब उनसे कहा गया कि बंदर बहुत सारा कोदो बाजरा खाते हैं, लेकिन मरते नहीं हैं, तो उन्होंने कहा, 'हमने हाथियों के नमूने (विसरा) जांच के लिए जबलपुर स्थित वन्यजीव फोरेंसिक और स्वास्थ्य स्कूल को भेजे हैं।' 'केवल फोरेंसिक जांच कृष्णमूर्ति ने कहा, 'इससे विष का पता चलेगा।'
ये भी पढ़ें- VIDEO: आखिर कितना ताकतवर होता है हाथी, आज देखकर होश खो बैठेंगे
उन्होंने कहा कि सभी मृत हाथी 13 के झुंड का हिस्सा थे, जिसमें एक नर हाथी भी शामिल था, जो मर चुका है। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, यह शायद देश में पहला मामला है, जहां तीन दिनों के अंतराल में नौ वन्यजीव हाथियों की मौत हुई है।
वन रक्षकों द्वारा नियमित गश्त के दौरान चार जंगली हाथी मृत पाए गए
मंगलवार को, लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण रिजर्व के खितोली रेंज के अंतर्गत सलखनिया और बकेली क्षेत्रों में वन रक्षकों द्वारा नियमित गश्त के दौरान चार जंगली हाथी मृत पाए गए। इसके बाद बांधवगढ़ में तीन और हाथी के शव पाए गए, जो बाघों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां हाथी भी रहते हैं। कृष्णमूर्ति के नेतृत्व वाले जांच पैनल को सरकार ने दस दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

इस महानगर पालिका ने कूड़े में ढूंढ़ा 'खजाना', कचरा उठाने का टैक्स बढ़ाकर करेगी 600 करोड़ की कमाई

वक्फ बिल पेश होने से पहले लामबंद हुआ विपक्ष, तेजस्वी, PK, बर्क ने सरकार को दिखाए तेवर, लोकसभा में आज पेश होगा संशोधन विधेयक

कुणाल कामरा मुश्किल में, मुंबई पुलिस ने भेजा तीसरा समन, 5 अप्रैल को पेशी के लिए बुलाया

Parliament Budget Session 2025, Waqf Bill To Be Tabled In Lok Sabha (वक्फ संशोधन विधेयक) LIVE News in Hindi Updates: वक्फ पर तकरार, तेजस्वी बोले-हम संशोधन विधेयक का विरोध करेंगे

वक्फ बिल पर आज संसद में संग्राम छिड़ने के आसार, विपक्षी दलों ने बनाई ये रणनीति, सत्तापक्ष भी तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited