Elephant Death: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में 2 और जंगली हाथियों की मौत,संख्या बढ़कर 9 हुई; एक की हालत गंभीर

bandhavgarh wild elephant death:मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में 2 और जंगली हाथियों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हुई एक और हाथी की हालत गंभीर है।

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में 2 और जंगली हाथियों की मौत

bandhavgarh wild elephant death: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जहरीला पदार्थ खाने से दो और जंगली हाथियों की मौत हो गई है, जिससे इस सप्ताह अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है, जबकि एक अन्य हाथी की हालत गंभीर है, एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर बताया, 'बुधवार को एक हाथी की मौत हो गई और गुरुवार सुबह एक और हाथी की मौत हो गई। एक और हाथी जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।'

उन्होंने कहा कि आठ हाथियों की पोस्टमार्टम जांच पूरी हो चुकी है, जबकि नौवें हाथी का शव परीक्षण अभी चल रहा है। फोन पर संपर्क किए जाने पर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एल कृष्णमूर्ति ने कहा, 'शव परीक्षण किए गए हैं और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पशु चिकित्सकों ने कहा है कि उनके पेट में विषाक्तता देखी गई है।'

पूर्वी मध्य प्रदेश के उमरिया और कटनी जिलों में फैले बांधवगढ़ में हाथियों की मौत की जांच करने वाली राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय समिति के प्रमुख कृष्णमूर्ति ने कहा, 'इसके अलावा, (उनके पेट में) बहुत सारा कोदो बाजरा पाया गया है।" जब उनसे कहा गया कि बंदर बहुत सारा कोदो बाजरा खाते हैं, लेकिन मरते नहीं हैं, तो उन्होंने कहा, 'हमने हाथियों के नमूने (विसरा) जांच के लिए जबलपुर स्थित वन्यजीव फोरेंसिक और स्वास्थ्य स्कूल को भेजे हैं।' 'केवल फोरेंसिक जांच कृष्णमूर्ति ने कहा, 'इससे विष का पता चलेगा।'

End Of Feed