Jammu Kashmir: बालाकोट सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेर; इलाके में जारी है सर्च ऑपरेशन
Terrorists killed by Army in Balakot: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। ये वो आतंकी बताए जा रहे हैं जिन्होंने राजौरी में हिंदुओं पर हमला किया था। सुरक्षाबल पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी में जुटे हुए हैं। यहां और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है।
जम्मू कश्मीर में दो और आतंकी ढेर (प्रतीकात्मक फोटो)
मुख्य बातें
- बालाकोट सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया
- पाक सीमा से सटे इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी
- राजौरी हमले के बाद से तलाशी अभियान चल रहा था
Jammu Kashmir: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में मेंढर के बालाकोट सेक्टर (Balakot Sector) में दो आतंकवादियों (Terrorist) को मार गिराया है। सुरक्षाबल धंगरी हत्याकांड में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे थे कि इसी दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि सेना के जवानों ने एक सीमावर्ती गांव में संदिग्ध गतिविधि देखी और गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दोनों आतंकवादी ढेर हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के शव रविवार सुबह तब मिले, जब सेना ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
कर दी थी सात लोगों की हत्या
इस बीच सुरक्षा बलों ने राजौरी के धंगरी गांव में दो आतंकवादी हमलों में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है, जिसमें दो दिनों में बच्चों सहित सात नागरिक मारे गए थे। जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा 50 मीटर की दूरी पर अलग तीन घरों में गोलीबारी की थी। अगले दिन, जिस घर में फायरिंग हुई थी, वहां एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में चार और 16 साल के दो बच्चों की मौत हो गई थी।
उपराज्यपाल ने की घायलों से मुलाकात
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी जिले में आतंकी हमले में घायल हुए नागरिकों का हालचाल जानने के लिए शनिवार को यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल का दौरा किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने घायलों के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited