Akasa, Vistara और Air India समेत 30 उड़ानों को मिली बम की धमकी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Bomb Threat on Flight: पिछले कुछ दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग 40 उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली थीं, हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं। नागर विमानन मंत्रालय, विमानन कंपनियों को मिल रहीं बम की झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डालने समेत सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।

20 उड़ानों में बम की धमकी।

Bomb Threat on Flight: डोमेस्टिक व इंटरनेशनल फ्लाइट्स में बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब आकासा, विस्तारा, एयर इंडिया समेत 30 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें आकासा, विस्तारा, एयर इंडिया और इंडिगो की पांच-पांच फ्लाइट्स शामिल हैं। बता दें, बीते सोमवार से अब तक करीब 80 फ्लाइट्स को इस तरह की धमकी मिल चुकी हैं

अधिकारियों ने बताया कि लगभग सभी धमकियां झूठी निकली हैं। विमानन कंपनी विस्तारा के तीन अंतरराष्ट्रीय विमानों में बम होने की धमकी मिली थी, जो बाद में यह झूठी निकलीं। एहतियात के तौर पर एक विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे फ्रैंकफर्ट ले जाया गया था। विस्तारा के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि दिल्ली से उड़ान भरने वाले तीन विमानों को सोशल मीडिया पर शुक्रवार को सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं और प्रोटोकॉल के तहत, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से लंदन, पेरिस और हांगकांग जाने वाले विस्तारा के विमानों में बम की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकलीं।

आकासा एयर को भी आई धमकी

इस बीच, अकासा एयर ने शनिवार तड़के बताया कि बेंगलुरु से शुक्रवार को मुंबई रवाना होने वाली उसकी उड़ान संख्या ‘क्यूपी 1366’ को उड़ान भरने से कुछ समय पहले सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला था। विमानन कंपनी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, सुरक्षा संबंधी प्रक्रियाओं के तहत, सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा क्योंकि स्थानीय प्राधिकारियों को आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करना था। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इसे समझें। हमारी टीम ने आपकी असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है।

End Of Feed