2020 Delhi Riots: दिल्ली दंगे के 11 आरोपी हुए आरोपमुक्त, सबूतों के अभाव में कोर्ट ने किया बरी

Delhi court discharges 11 accused Riots: कोर्ट ने अमजात अली, शादाब आलम, नावेद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद साकिर, नदीम, मोहम्मद सोहेल, सुल्तान अहमद, वाजिद, सुलेमान और मोहम्मद फहीम को को आरोपमुक्त किया।

delhi riots

2020 में नॉर्थ इस्ट दिल्ली के कई इलाकों में हुए थे दंगे।

2020 Delhi Riots Accused Released : साल 2020 दिल्ली दंगे के दौरान दयालपुर इलाके में दंगा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने 11 लोगों आरोपमुक्त कर दिया है। कोर्ट ने अमजात अली, शादाब आलम, नावेद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद साकिर, नदीम, मोहम्मद सोहेल, सुल्तान अहमद, वाजिद, सुलेमान और मोहम्मद फहीम को को आरोपमुक्त किया। अदालत ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों के बीच आपराधिक साजिश के अस्तित्व को दिखाने के लिए कोई सबूत नहीं हैं।

Delhi Riots: आपराधिक साजिश रचने, दंगा करने का था आरोप

अदालत ने कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ घटनाओं में उनकी संलिप्तता दिखाने के लिए कोई साक्ष्य नहीं हैं। सभी 11 लोगों पर दिल्ली दंगों के दौरान आपराधिक साजिश रचने, दंगा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा था।

दंगों में 53 लोगों की मौत

फरवरी 2020 में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाके में सांप्रदायिक दंगे हुए जिनमें 53 लोग मारे गए। मरने वालों में 40 मुसलमान और 13 हिंदू थे। दंगों में कई घर, दुकान और धार्मिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों समुदाय के लोगों को गिरफ्तार किया और चार्जशीट दायर किया। दंगा मामले में पुलिस ने 1700 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited