2024 चुनाव के लिए जीत का फॉर्मूला तैयार करने में जुटे नीतीश कुमार, नवीन पटनायक से की मुलाकात, दोनों ने साधी चुप्पी
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार और नवीन पटनायक की यह मुलाकात बड़ा राजनीतिक महत्व रखती है...
नीतीश कुमार नवीन पटनायक से करेंगे मुलाकात
नवीन निवास में बैठक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवीन निवास में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि, दोनों मुख्यमंत्रियों ने दावा किया कि बैठक के दौरान अगले साल लोकसभा चुनाव के लिए जद (यू) और बीजू जनता दल (बीजद) के बीच किसी भी राजनीतिक गठबंधन बनाने पर कोई चर्चा नहीं हुई।
नीतीश ने ओडिशा के मुख्यमंत्री के आवास पर पटनायक के साथ दोपहर का भोजन किया और फिर संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनका बहुत पुराना नाता है।
पटनायक ने पत्रकारों से कहा कि आज किसी भी गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई। मुझे खुशी है कि नीतीश जी भुवनेश्वर आए। जब हम अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में थे, तब से पुराने दोस्त और सहयोगी हैं।
पटनायक ने कहा कि ओडिशा सरकार भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों के वास्ते सुविधाओं के निर्माण को लेकर बिहार सरकार को मुफ्त में 1.5 एकड़ जमीन मुहैया कराएगी। पटनायक ने नीतीश से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, भुवनेश्वर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर खुशी हुई। ओडिशा का बिहार और पड़ोसी राज्य के लोगों के साथ एक विशेष संबंध है। आशा है कि ओडिशा की उनकी यात्री सुखद रही होगी।
नीतीश कुमार ने कहा, उनके (नवीन के) पिता बीजू बाबू और नवीन जी के साथ हमारे संबंध बहुत पुराने हैं। कोविड महामारी के कारण, हम मिल नहीं पाए। कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। हमारे बीच अच्छे संबंध हैं और कोई भी राजनीतिक अटकल लगाने की जरूरत नहीं है।
मुलाकात का बड़ा सियासी महत्व
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार और नवीन पटनायक की यह मुलाकात बड़ा राजनीतिक महत्व रखती है क्योंकि पटनायक ने मार्च में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ बैठक की थी। बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख पटनायक के साथ कुमार की मुलाकात की अटकलें लंबे समय से थीं।
पिछले साल नीतीश ने बीजेपी से नाता तोड़ा
नीतीश कुमार पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़ राजग से अलग हो गए थे। बाद में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई। आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने की अपनी मुहिम के तहत वह विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। अपनी इस मुहिम के तहत वह कई राज्यों का दौरा भी कर चुके हैं।
ममता-अखिलेश से की मुलाकात
हाल ही में उन्होंने बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। नीतीश कुमार और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अप्रैल में राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। नीतीश और तेजस्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के महासचिव सीताराम येचुरी सहित अन्य दलों के नेताओं के साथ भी बैठक कर विपक्षी एकता को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा कर चुके हैं।
नीतीश बोले, पीएम पद की इच्छा नहीं
नीतीश कुमार लंबे समय से कहते रहे हैं कि उनकी प्रधानमंत्री पद की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह केंद्र में सत्तारूढ़ राजग के खिलाफ विपक्षी एकता बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाना चाहते हैं। नीतीश और पटनायक की मुलाकात में क्या बातें सामने आती हैं यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि बीजद संसद से लेकर प्रदेश की राजनीति में अब तक कांग्रेस और बीजेपी से समान दूरी बनाए रखती आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited