J&K Congress: जम्मू-कश्मीर में फिर मजबूत हो रही कांग्रेस, आजाद को झटका दे 21 नेताओं ने की घर वापसी

J&K Congress: जम्मू-कश्मीर के 20 से अधिक नेता सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए जिनमें से अधिकतर का संबंध गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली ‘डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी’ (डीपीएपी) से है। ये नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग पर पार्टी में शामिल हुए।

जम्मू कश्मीर में 21 कांग्रेस नेताओं ने की घरवापसी

J&K Congress: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस एक बार फिर से मजबूत होती दिख रही है। जो नेता कभी उसका साथ छोड़कर गए थे, वो घरवापसी करने लगे हैं। यहां घरवापसी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद से यहां पार्टी के कई नेता उनके साथ चले गए थे, जिससे कांग्रेस कमजोर हो गई थी, लेकिन अब आजाद के साथ गए नेता उनका साथ छोड़कर कांग्रेस के पास वापस आने लगे हैं।

ज्यादातर आजाद की पार्टी के नेता

जम्मू-कश्मीर के 20 से अधिक नेता सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए जिनमें से अधिकतर का संबंध गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली ‘डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी’ (डीपीएपी) से है। ये नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग पर पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर खरगे, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वकार रसूल वानी तथा पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई की प्रभारी रजनी पाटिल मौजूद थीं।

End Of Feed