आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में आफत की बारिश, पानी में डूबे रेलवे ट्रैक,21 ट्रेनें रद्द, 10 का मार्ग बदला

Andhra, Telangana Rain: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम और 10 लोगों की मौत हो गई तथा कई इलाकों में जलभराव हो गया। जलभराव के कारण रविवार को सड़क और रेल यातायात अवरूद्ध हो गया।

राहत एवं बचाव कार्य में लगी हैं एनडीआरएफ की टीमें।

मुख्य बातें
  • भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं
  • दक्षिण मध्य रेलवे ने 21 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है
  • राहत कार्य में एनडीआरएफ की 26 टीमें लगी हुई हैं
Andhra, Telangana Rain: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश का असर रेल सेवाओं पर पड़ा है। बारिश के पानी में रेलवे ट्रैक डूब गए हैं। इसकी वजह से दक्षिण मध्य रेलवे ने 21 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है और 10 ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है। भारी बारिश की वजह से केसामुदरम और महबूबाबाद के बीच रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 26 टीमें तैनात की गई हैं।

कई इलाकों में जलभराव

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम और 10 लोगों की मौत हो गई तथा कई इलाकों में जलभराव हो गया। जलभराव के कारण रविवार को सड़क और रेल यातायात अवरूद्ध हो गया। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश और कई स्थानों पर पटरियों पर जलभराव होने के कारण 99 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और चार ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं, जबकि 54 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। दोनों राज्यों में नदियां उफान पर हैं और राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा मोचन बलों ने हजारों लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया है।
End Of Feed