JN.1 Variant Case: भारत में जेएन.1 वैरिएंट के 22 मामले आए सामने, गोवा में सबसे ज्यादा
JN.1 Variant Case: देश में गुरुवार तक कोविड-19 सब वैरिएंट जेएन.1 के 22 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 21 मामले गोवा जबकि एक केरल से सामने आया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

जेएन.1 स्वरूप के 22 मामले सामने आए (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)
JN.1 Variant Case: देश में एक बार फिर से कोविड का खतरा सामने दिख रहा है। कोविड के खतरनाक सब वैरिएंट जेएन.1 के अब तक देश में 22 मामले सामने आ रहे हैं। कोविड लहर की आशंका को लेकर केंद्र से लेकर राज्य तक का स्वास्थ्य विभाग सतर्क दिख रहा है।
ये भी पढ़ें- क्या है कोरोना का JN.1 वैरिएंट: कितना खतरनाक और क्या लगवानी होगी एक और बूस्टर डोज? यहां समझिए सबकुछ
गोवा में सबसे ज्यादा जेएन.1 वैरिएंट
देश में गुरुवार तक कोविड-19 सब वैरिएंट जेएन.1 के 22 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 21 मामले गोवा जबकि एक केरल से सामने आया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पीटीआई को सूत्रों ने बताया कि गोवा में किसी जगह जेएन.1 स्वरूप तेजी से नहीं फैला है और इससे संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और उन्हें संक्रमण संबंधी कोई जटिलता नहीं है।
253 नमूनों की जांच
उन्होंने कहा कि जो लोग इसकी चपेट में आए, उनके ऊपरी श्वसन तंत्र में हल्का संक्रमण हुआ और हल्की सूखी खांसी, गला खराब होना जैसे लक्षण दिखे तथा बुखार नहीं आया। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नवंबर में, जेएन.1 स्वरूप का पता लगाने के लिए पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए 62 नमूने इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) की विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे गए थे, जबकि दिसंबर में, अब तक 253 नमूने भेजे गए हैं। अब तक कुल 253 नमूने भेजे जा चुके हैं।
केरल का हाल
केरल की 79 वर्षीय महिला ठीक हो चुकी है और उसे संक्रमण से संबंधित कोई जटिलता नहीं है। महिला में हल्के लक्षण थे और वह भारत में जेएन.1 से संक्रमित होने वाली पहली व्यक्ति थी। महिला के जेएन.1 संक्रमित होने का पता आठ दिसंबर को चला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

10 उपग्रह 24 घंटे कर रहे निगरानी, भारत बन रहा 'सजीव अंतरिक्ष शक्ति', बोले ISRO प्रमुख

पीएम मोदी ने की अहम बैठक, राजनाथ-जयशंकर सहित डोभाल और तीनों सेना प्रमुख भी रहे मौजूद

क्या होते हैं DGMO? भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर में समझें सैन्य अभियान महानिदेशक की भूमिका

युद्ध बॉलीवुड फिल्मों की तरह रोमांटिक नहीं, सीजफायर को लेकर सवाल उठाने वालों पर बरसे जनरल नरवणे

ऑपरेशन सिंदूर : पाकिस्तानी एयरबेस की तबाही की गवाही देती हैं पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited