तेलंगाना में 22 तो छत्तीसगढ़ में 5 माओवादियों ने किया समर्पण; दो के सिर पर लाखों का इनाम
तेलंगाना में 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में संगठन के तीन क्षेत्र समिति सदस्य, एक पार्टी सदस्य और ‘क्रांतिकारी जन समिति’ के 18 सदस्य शामिल हैं।

तेलंगाना छत्तीसगढ़ में कई नक्सलियों ने किया सरेंडर (प्रतीकात्मक फोटो)
तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कई नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 5 तो तेलंगाना में 22 माओवादियों ने सरेंडर किया है। इन माओवादियों पर कई मामले दर्ज थे, दो पर इनाम भी रखा गया था। हाल के दिनों में दोनों ही राज्यों में कई नक्सल एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें कई नक्सली मारे जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, इस साल अब तक 200 से अधिक नक्सलियों ने बदली अपनी राह
तेलंगाना में 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर
प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के 22 सदस्यों ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुलुगु जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आत्मसमर्पण करने वालों में संगठन के तीन क्षेत्र समिति सदस्य, एक पार्टी सदस्य और ‘क्रांतिकारी जन समिति’ के 18 सदस्य शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले तीन क्षेत्र समिति सदस्य मदवी मासा (मुलुगु जिले के मूल निवासी) और मुचाकी जोगा राम उर्फ जोगा और थाटी जोगा पुवर्थी (दोनों छत्तीसगढ़ के मूल निवासी) हैं। इसमें कहा गया कि तीनों विभिन्न हिंसक घटनाओं में शामिल थे जिनमें कई सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।
छत्तीसगढ़ में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दो इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और अपने हथियार भी त्याग दिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में पांच नक्सलियों लिमचु वड़दा (25), सुक्कू नुरेटी (38), कृष्णा नुरेटी (24), लालू राम (36) और कटियाराम मंडावी (40) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने हथियार भी सुरक्षा बलों को सौंप दिए हैं।
दो नक्सली पर इनाम
उन्होंने बताया कि नक्सली लिमचु वड़दा पर एक लाख रुपये तथा सुक्कू नुरेटी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नारायणपुर जिले के कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत परलकोट एलओएस में सक्रिय थे। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में जारी विकास कार्य से प्रभावित होकर तथा संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद से परेशान होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

पहलगाम हमले के 3 आतंकियों के पोस्टर जारी, सूचना देने पर मिलेगा 20 लाख रुपये का इनाम

भारत-पाक सीजफायर को लेकर ट्रंप ने कर दिए बढ़-चढ़कर दावे, यूं निकल गई हवा

असम पंचायत चुनाव में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी, कांग्रेस सहित बाकी दल छूटे बहुत पीछे

आज की ताजा खबर 13 मई 2025: विक्रम मिसरी संसदीय समिति को देंगे पाकिस्तान संबंधी मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी

सीमा पर सीजफायर बरकरार, स्थिति शांत...सेना ने कहा, जम्मू-कश्मीर में नहीं दिखे कोई ड्रोन - सूत्र
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited