Parliament Attack: संसद पर हमले के 22 साल, PM मोदी समेत अन्य नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Parliament Attack: 13 दिसंबर, 2023 को भारतीय संसद पर हुए घातक आतंकवादी हमले के 22 साल पूरे हो गए। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 2001 के हमले को अंजाम दिया था।

संसद पर हुए हमले में शहीद सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी

Parliament Attack: आज संसद पर हमले की बरसी है। इसी दिन पाक समर्थित आतंकियों भारतीय संसद पर कायराना हमला किया था। इस अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कई अन्य नेता आज संसद भवन में एकत्र हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा- "आज, हम 2001 में संसद हमले में शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को याद करते हैं और उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि देते हैं। खतरे के सामने उनका साहस और बलिदान हमेशा हमारे देश की स्मृति में अंकित रहेगा।"

End Of Feed