केंद्र सरकार ने इन 23 लोगों को किया आतंकी घोषित, हाफिज और जरगर सहित ये नाम शामिल

संसद के बजट सत्र के दौरान गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी दी कि यूएपीए के तहत 23 लोगों को आतंकवादी के रूप में नामित किया गया है।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

UAPA: भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत 23 लोगों को आतंकवादी घोषित किया है। इनमें हाफिज सईद, मुश्ताक अहमद जरगर जैसे नाम शामिल हैं। संसद के बजट सत्र के दौरान गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी दी कि यूएपीए के तहत 23 लोगों को आतंकवादी के रूप में नामित किया गया है। 1967 से 2022 के दौरान और आज तक और उनके नाम अधिनियम की चौथी अनुसूची में जोड़े गए हैं।

वहीं, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) ट्रिब्यूनल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगियों पर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखा है, जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने आज यह फैसला सुनाया। निर्णय पारित करने के बाद UAPA ट्रिब्यूनल ने निर्णय को गृह मंत्रालय को भेज दिया।

End Of Feed