क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार नहीं झेल पाया 23 साल का युवक, कर ली खुदकुशी

पुलिस ने कहा कि राहुल के शव को सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया।

Death

युवक ने की खुदकुशी

तस्वीर साभार : भाषा

Youth Commits Suicide: भारत के एक दिवसीय क्रिकेट के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर आत्महत्या कर ली। उसके परिजनों ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बेलियाटोर थाना क्षेत्र में सिनेमा हॉल के पास रविवार रात करीब 11 बजे हुई। उन्होंने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान राहुल लोहार के तौर पर की गयी है।

मैच देखने के लिए छुट्टी ली थी

राहुल के एक रिश्तेदार उत्तम सूर ने बताया कि वह इलाके में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था और फाइनल मैच देखने के लिए उसने रविवार को छुट्टी ली थी। सूर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार से दुखी होकर उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। सूर ने दावा किया कि उसके जीवन में ऐसी कोई समस्या नहीं थी।

पुलिस ने कहा, जांच जारी

पुलिस ने कहा कि राहुल के शव को सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि घटना के समय घर में कोई नहीं था। पुलिस ने मौत के कारण पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि जांच चल रही है। भारत रविवार को अहमदाबाद में विश्व कप का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited