Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में हिमपात, बारिश की वजह से पांच राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 259 सड़कें बंद

Himachal Weather: मौसम कार्यालय ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर बारिश तथा बर्फबारी और बृहस्पतिवार से राज्य में बारिश का भी पूर्वानुमान जताया है।

himachal pradesh

हिमाचल में भारी बर्फबारी

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • लाहौल और स्पीति में सबसे अधिक 237 सड़कें बंद हुई हैं
  • कुकुमसेरी क्षेत्र में सबसे सर्द रही जहां पर न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया
  • ऊना 29.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ दिन में राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में हाल के दिनों में हुई बर्फबारी और बारिश के कारण पांच राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 259 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं। इस बीच, स्थानीय मौसम कार्यालय ने राज्य को प्रभावित करने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी दी है।

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

मौसम कार्यालय ने सोमवार और मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर बारिश तथा बर्फबारी और बृहस्पतिवार से राज्य में बारिश का भी पूर्वानुमान जताया है। मौसम कार्यालय ने रविवार को कहा- "एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सोमवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की आशंका है, जबकि ऐसा ही एक और विक्षोभ बुधवार की रात से इस क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।"

सैकड़ों सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र के अनुसार, लाहौल और स्पीति में सबसे अधिक 237 सड़कें, किन्नौर में नौ, चंबा में पांच, कुल्लू में चार, मंडी में दो और शिमला और कांगड़ा जिलों में एक-एक सड़क अवरुद्ध हैं। इस बीच, ऊंचाई वाले इलाकों और आदिवासी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई और लाहौल और स्पीति जिले के गोंडला और केलोंग में बर्फबारी हुई है।

हिमाचल में तापमान

मौसम कार्यालय के अनुसार राज्य में कुकुमसेरी क्षेत्र में रात सबसे सर्द रही जहां पर न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि ऊना 29.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ दिन में राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited