Tahawwur Rana को भारत ला रहा विमान; भारतीय एजेंसी ने ली कस्टडी; NIA कोर्ट में होगा पेश

26/11 Mumbai Attack: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का विमान भारत आ रहा है। भारतीय जांच एजेंसी ने उसे कस्टडी में ले लिया है। तहव्वुर राणा को एक विशेष विमान की मदद से अमेरिका से लाया जा रहा है। मुंबई हमले के आरोपी को गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) की कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

tahawwur rana

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (फाइल फोटो)

26/11 Mumbai Attack: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को लेकर विमान भारत आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जांच एजेंसी ने उसे कस्टडी में ले लिया है। तहव्वुर राणा को एक विशेष विमान की मदद से अमेरिका से लाया जा रहा है। मुंबई हमले के आरोपी को गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) की कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। पेशी से पहले एनआईए हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

तहव्वुर राणा के खिलाफ एनआईए का केस दिल्ली में दर्ज है। ऐसे में एनआईए कोर्ट में तहव्वुर राणा की कस्टडी मांगी जाएगी। इसके बाद मुंबई क्राइम आरोपी राणा की कस्टडी लेगी। ऐसे में अभी तय नहीं है कि तहव्वुर राणा को कौन सी जेल में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: कल सुबह भारत पहुंचेगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, तिहाड़ जेल में बना स्पेशल सेल, सेहत-खाने की रोज होगी जांच

कल होगी औपचारिक गिरफ्तारी

सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को भारत ला रहा विमान जैसे ही लैंड करेंगे उसके तत्काल बाद एनआईए औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार कर लेगी। बताया जा रहा है कि एनआईए और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) की संयुक्त टीम तहव्वुर राणा को वापस ला रही है।

कौन है तहव्वुर राणा?

राणा (64) पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है। उसका जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के साहीवाल जिले के चिचावतनी शहर में हुआ था। पाकिस्तान में चिकित्सा की पढ़ाई करने के बाद उसने पाकिस्तानी सेना की मेडिकल कोर में काम किया।

राणा 1990 के दशक के अंत में पाकिस्तानी सेना छोड़कर कनाडा चला गया और बाद में उसे कनाडा की नागरिकता मिल गई। उसने अपने ‘फर्स्ट वर्ल्ड इमिग्रेशन सर्विसेज’ उद्यम के माध्यम से आव्रजन सेवा प्रदाता का अपना व्यवसाय शुरू किया। इसके बाद राणा अमेरिका चला गया और शिकागो में अपना कार्यालय स्थापित किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited